राष्ट्रीय प्रजापति हितकारिणी महासभा का दीपावली मिलन एवं प्रजापति गौरव सम्मान समारोह सम्पन्न
ग्वालियर से रवि प्रजापति की रिपोर्ट
राष्ट्रीय प्रजापति हितकारिणी महासभा के तत्वावधान में दिनांक 30 अक्टूबर 2022 को होटल सुखसागर पाटनकर बाजार ग्वालियर में राष्ट्रीय प्रजापति हितकारिणी महासभा का वार्षिक अधिवेशन एवं प्रजापति दीपावली मिलन तथा प्रजापति गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय इंजी. राकेश प्रजापति जी सीएमडी रैनकेश हाईटेक एक्यूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड उत्तराखंड तथा अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ख्यालेद्र प्रजापति जी के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में दिल्ली उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, तेलंगाना, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों की सामाजिक बंधुओं के साथ-साथ ग्वालियर, मुरैना एवं शिवपुरी जिले के वरिष्ठ समाज बंधु शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नगर परिषद नगर पालिका एवं नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद गण क्रमशः श्रीमती पिंकी नरेश प्रजापति एवं श्री नरेश प्रजापति जोरा तथा गोहद से पार्षद श्रीमती जयदेवी प्रजापति मुरैना नगर निगम के पार्षद आदरणीय गोविंद गोले जी तथा जनपद उपाध्यक्ष भितरवार श्री जगमोहन प्रजापति जी का प्रजापति गौरव के रूप में संगठन के द्वारा सम्मान किया गया। इसी के साथ-साथ मंचासीन अतिथियों में संगठन संरक्षक आदरणीय एस आर गोले जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदरणीय गणेश प्रजापति जी, इंजी. बलराम प्रजापति जी, इंजी एल.पी. प्रजापति जी पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी बी एल गोले जी ग्वालियर कमला राजा कन्या महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ सूरजभान प्रजापति जी, श्रीमान शिवप्रसाद गोला डिप्टी कमिश्नर ग्वालियर, श्रीमान ए.पी. प्रजापति जी सीईओ जनपद पंचायत पोरसा, प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय मनीष कुमार प्रजापति जी, महिला जिलाध्यक्ष श्री मती प्रिया दिनेश प्रजापति जी, आदरणीय लाखन सिंह जी मुरैना जिले के वरिष्ठ समाज सेवी पूर्व जिला अध्यक्ष परम आदरणीय रामबाबू गोले जी, गुना से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी तथा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ आदरणीय लक्ष्मण प्रसाद गोले सेठ जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अध्यक्षीय उद्द्बोधन में माननीय अध्यक्ष जी ने संगठन की कार्यप्रणाली, कार्यों एवं रीति-नीति से सबको परिचित कराया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कार्यकारणी पदाधिकारियों की घोषणा की गई। मंच का सफल संचालन एवं आभार राष्ट्रीय मुख्य महासचिव एस एन प्रजापति ‘शिवम’ जी द्वारा किया गया। प्रेस एवं प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का कार्य रवि प्रजापति द्वारा किया गया। मुरैना, जौरा, सबलगढ़, नरवर, मगरौनी, मोहना, बनवार, शिवपुरी, गुना से पधारे हुए सैकड़ों की तादाद में समाज बंधु शामिल हुए सभी ने संगठन के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम पश्चात सभी ने स्वादिष्ट स्वरुचि भोजन का आनन्द लिया।