सुनील योगी बागली देवास को मिली प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी
मुंबई। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध संगठन प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के संस्थापक अध्यक्ष सैयद खालिद कैस एवं मध्यप्रदेश संयोजक की सहमति से राष्ट्रीय सचिव श्रीमती शशि दीप मुंबई महाराष्ट्र की अनुसंशा पर श्री सुनील योगी संपादक, बागली टाइम्स, बागली देवास को म. प्र. इकाई में प्रदेश सचिव के पद पर मनोनित किया गया है।