45 लाख की धोखाधड़ी मामले में कोर्ट फटकार के बाद 420 धारा में प्रकरण दर्ज
पंडित रघुनंदन शर्मा
देवास/ बागली – लिक्विड एनर्जी कंपनी के डायरेक्टर नीलेश पटेल द्वारा अपनी कंपनी के प्रोडक्ट बायोऐक्टिवेटर के विषय में संपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत कर बागली के राहुल शर्मा से रु ( 45लाख )का नगद इन्वेस्ट करवाकर आश्वस्त किया कि यह कंपनी अभी प्रोग्रेस पर है। आपकी राशि आने वाले 6 महीनों में डबल हो जाएगी और मैं इस कंपनी की एजेंसी भी आपको देता हूं। इस बीच दो करोड़ रुपए का चेक भी नीलेश पटेल द्वारा राहुल शर्मा को दिखाया गया जिसके विषय में बताया कि ₹300000 जीएसटी जमा कराने के बाद या राशि भुगतान में आ जाएगी । राहुल शर्मा को विश्वास नहीं हुआ तो नीलेश पटेल ने गूगल सर्च कर अपनी कंपनी का विस्तार बताया और कहा कि यह रनिंग कंपनी है और अभी अस्तित्व में है तथा इसकी आने वाले समय में बड़ी प्रोग्रेस हो रही है इसलिए आप राशि की चिंता ना करें आपके द्वारा दी गई राशि 6 महीने में डबल हो जाएगी। 2019 से राहुल शर्मा से इन्वेस्ट करवाया 2020 कोरोना का कॉल की वजह से प्रॉफिट नहीं दिखाएं जाने का कहा गया बाद में राहुल शर्मा द्वारा लगाई गई 4500000 रुपए की राशि संबंधित नीलेश पटेल से प्रॉफिट सहित मांगी लेकिन नीलेश पटेल द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि आपको विश्वास नहीं तो आप यह चेक रख लीजिए चेक भी बाउंस हो गए इसके बाद नीलेश पटेल द्वारा एक अग्रीमेंट 1000 के स्टाम्प पर किया गया जिसमें एक महीने में पैसा लौटाने का आस्वासन दिया गया लेकिन राशि प्राप्त नहीं होते देख राहुल शर्मा द्वारा 01/02/2022 फरवरी को बागली थाने पर थाना प्रभारी दीपक यादव को इस संबंध में अवगत कराते हुए प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया। साथ में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181पर 21 फरबरी को शिकायत भी की उस अवधि को लंबा समय बीतने के बाद राहुल शर्मा को कोई रास्ता नहीं दिखाई दिया। आगे इस संबंध में पुलिस अधीक्षक देवास डीजीपी भोपाल और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इस जालसाजी घटना की शिकायत की गई। लगभग 10 बार बागली थाने पर आवेदन देकर संबंधित नीलेश पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। मजबूरी में राहुल शर्मा उच्चतम न्यायालय की शरण में गए और वहां से रिट पिटिशन दायर कर जालसाज मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा हाई कोर्ट द्वारा नियत दिनांक 22 सितंबर से 22 अक्टूबर तक की समय अवधि पुलिस अधीक्षक देवास एवं संबंधित थाने पर दी गई । इस संबंध में राहुल शर्मा द्वारा जालसाजी के तमाम दस्तावेज प्रस्तुत किए जिसमें फर्जी कंपनी जो 2012 से कोई काम नही कर रही है और बैंक ट्रांजैक्शन आदि आईने की तरह साफ दिखाए गए। इस संदर्भ में 22 अक्टूबर को देवास जिला मुख्यालय पर राहुल शर्मा द्वारा प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष अतुल बागलीकर, खुमान सिंह बेस, शाकिर अली दीप, चेतन योगी, एवं अन्य 25 से अधिक प्रेस क्लब सदस्यों के सामने अपनी पीड़ा उजागर की और इस मामले में मदद की बात की। प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद जानकारी में आया कि बागली थाना प्रभारी दीपक यादव द्वारा 21 अक्टूबर को नीलेश पटेल के खिलाफ स्वयं संज्ञान लेकर धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसे राहुल शर्मा ने 22 अक्टूबर को प्राप्ति के रूप में प्राप्त किया। फरियादी राहुल शर्मा का कहना है । कि इस मामले में न्याय की कुछ उम्मीद जागी है। लेकिन लंबी लड़ाई और कोर्ट हस्तक्षेप के बाद 9 माह अवधि बाद रिपोर्ट दर्ज होना उनके लिए बहुत परेशानी भरा रहा है। अब राहुल शर्मा की मांग है कि जिस आरोपी ने लाखों रुपए का गबन उनके साथ क्या है उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाए तथा अन्य जालसाज अपराधों के तहत धाराएं बढ़ाई जाए।