घर-घर तिरंगे का अवसर छूटने के बाद घर पर दीपक कैसे लगाएं
छत विहीन मकान में कैसे मनाएं दिवाली
सुनिल योगी
बागली– प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग एक दर्जन प्रधानमंत्री आवास तीसरी किस्त के इंतजार में ना तो घर पर तिरंगा लगा पाए और ना ही दीपक लगा पाएंगे। नियमानुसार प्रथम दो किस्त प्रगति रिपोर्ट के बाद तीसरी किस्त छत हाइट मकान निर्माण जाने के बाद जारी कर दी जाती है। बेहरी ग्राम पंचायत मुख्यालय के जितेंद्र पिता रूप सीह सहित अन्य महिला हितग्राही अपने मकान की छत तीसरी किस्त के अभाव में नहीं डाल पा रहे हैं। अब उनका कहना है कि घर-घर तिरंगा अभियान में घर पर तिरंगा तो नहीं लगा पाए लेकिन या किस्त जारी हो जाती तो ग्रह प्रवेश कर घर पर दीपोत्सव पर्व पर दीपक लगा सकते थे। इस संबंध में सेक्टर प्रभारी अनीता गवली से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि किसी कारणवश ग्राम पंचायत बेहरी में किस्तों पर होल्ड लगा हुआ है । लेकिन प्रगति रिपोर्ट एवं आगामी दीपोत्सव के मद्देनजर होल्डर हटा दिया जाएगा। लोग दबी जबान में बता रहे हैं कि बागली जनपद सीईओ प्रभांशु सिंह द्वारा जानबूझकर बेहरी निवासियों की प्रधानमंत्री आवास कितने रुकी है कारण यह है कि यहां के कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री आवास में हुई लेनदेन गड़बड़ी के चलते उच्च स्तर पर शिकायत दर्ज कराई है। उसी शिकायत की व्यवस्था पालते हुए जनपद सीईओ स्वयं नहीं चाहते कि हां किस्त जारी हो। हितग्राहियों का कहना है कि हमने जैसे तैसे बारिश का मौसम निकाल दिया लेकिन अब छोटे बच्चे हैं ठंड में यदि नवीन निर्माण आवास में नहीं पहुंचे तो और भी परेशानी होगी। बारिश तो बरसा दी और अन्य साधनों से रुक गई लेकिन ठंड का बचाव कैसे करेंगे । इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री दीपक जोशी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है प्रधानमंत्री आवास की किस्त प्रगति रिपोर्ट के आधार पर जारी करना अनिवार्य है लेकिन यहां किश्त क्यों रुक रही है इसकी जानकारी लेना पड़ेगी । बागली जनपद उपाध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर ने इस संबंध में बताया कि किस तरह अपना हठधर्मिता है गरीबों का ख्याल रखते हुए किस्त जारी की जाना चाहिए जो भी जिम्मेदार और जवाबदारी उस पर कार्रवाई भी होना चाहिए।