पुलिस महानिदेशक के दरबार पहुंची कुक्षी टीआई के विरुद्ध शिकायत
स्थानीय पत्रकारों सहित प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने लिया संज्ञान दिए ज्ञापन
भोपाल। मध्यप्रदेश के जिला धार के कुक्षी थाना प्रभारी द्वारा स्थानीय पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार तथा पत्रकारों को धमकाने का मामला कुक्षी जिला धार से राजधानी भोपाल पुलिस महानिदेशक के दरबार तक पहुंच गया है।
पत्रकार सुरक्षा एवम कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम पाटीदार द्वारा संगठन को अवगत कराया कि पिछले दिनों 26 सितम्बर की थाना प्रभारी कुक्षी ब्रजेश मालवीय द्वारा स्थानीय वंदे भारत न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर सिराजुद्दीन मंसूरी के साथ अभद्र व्यवहार किए किया गया। तथा स्थानीय पत्रकारों को झूठे केस लगाने की धमकी का मामला उजागर हुआ है।
संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सैयद खालिद कैस ने मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए मामले की जांच पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी से कराते हुए थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की वहीं नगर कुक्षी के सभी प्रिंट- इलेक्ट्रॉनिक चैनल प्रतिनिधियों द्वारा एसडीएम कुक्षी के माध्यम से ग्रहमंत्री को एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन विजय स्तम्भ चौराहे पर नायब तहसीलदार कुणाल अवास्या को दिया गया,जिसमें ब्रजेश मालवीय पर एफ आई आर दर्ज कर उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई ।
एसडीएम कुक्षी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार कुणाल अवास्या द्वारा ज्ञापन लिया गया । घटना की खबर लगते ही नगर के सभी पत्रकार इकट्ठा हो गए व घटना के प्रति कड़ा आक्रोश व्यक्त किया गया । ज्ञापन देते समय प्रवीणकुमार सिंह सोलंकी IND 24 न्यूज चैनल, सिराजुद्दीन मंसूरी वंदे भारत न्यूज़ चैनल, घनश्याम पाटीदार हिंदी खबर न्यूज़ चैनल, सईद अनवर उदय देश न्यूज़ चैनल, आशुतोष सेन- खबर 100 न्यूज चैनल, इकबाल खत्री राजधानी तक न्यूज चैनल, जावेद पटेल MP न्यूज चैनल, सरदारसिंह देसाई- दैनिक भारत समाचार, अशोक दीक्षित सतपुड़ा संदेश न्यूज़ चैनल, बसंत यादव- जी टीवी न्यूज़ चैनल, लोकेश अलावा पत्रिका, सुजान मुझालदा बीबीसी एक्सप्रेस, स्वप्निल विश्वकर्मा न्यूज़ अब्जरवर, सोमेश्वर पाटीदार जनादेश सरकार, इरशाद खान न्यूज फास्ट, सत्येंद्र मिश्रा दैनिक अग्निबाण, हेमन्त रक्षा वीआईपी न्यूज एमपी cg, सज्जाद खान डीजियाना न्यूज चैनल, मनीष भावसार पब्लिक वाइब इत्यादि यह मौजूद रहे।
क्या है मामला:
गत 26 सितंबर 2022 की साँय: झिकडीबयडी की एक आदिवासी पीड़ित महिला के पक्ष में चर्चा थाना कुक्षी में किए जाने पर थाना प्रभारी कक्ष में बृजेश मालवीय द्वारा सिराजुद्दीन मंसूरी के साथ अभद्रता की गई ।
श्री मालवीय द्वारा मंसूरी के अंदर जाने पर बोला गया कि थाना परिसर के बाहर किससे पूछकर वीडियो ली गई । न्यूज़ चैनल का परिचय- पत्र कहां है । हमारे पास 11 धाराएं है, किसी में भी लपेट देंगे । मालवीय द्वारा चिल्लाकर मंसूरी को बाहर निकलने का बोला गया ।
ज्ञात हो कि बृजेश मालवीय मनावर टीआई रहते भी खासा विवादित रहा है ।