भाजपा की मोदी सरकार अमृत महोत्सव में मस्त आमजन मंहगाई से त्रस्त :- विनोद सेन 

 

भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व मध्यप्रदेश केश शिल्पी कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद सेन ने कहा की आजादी के 75 वर्ष पुरे होने भाजपा की मोदी सरकार देश के लोगों को मंहगाई व भयंकर बेरोजगारी रिकॉर्ड तोड भ्रष्टाचार देकर अमृत महोत्सव में मस्त है,आमजन के रोजमरा की चीजों पर जी .एस टी. लगाकर आमजन को भूखा मरने के लिए मजबूर कर दिया है अमृत महोत्सव पर देश की जनता के लिए भाजपा ने आखिर क्या सौगात दी है ,सरकार को चाहिए था की आमजन को बढती मंहगाई और बेरोजगारी से निजात दिलाए,अमृत महोत्सव काल में आमजन विरोधी कानून एक के बाद एक संसद में पास किए जा रहे है,संस्थाओं को बेजकर प्राइवेट हाथों को दे दिया गया पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए एम.बी.बी.एस के आरक्षण कोटे को खत्म कर धीरे धीरे पिछड़ा वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा की पढ़ाई से दुर किया जा रहा है।