वरिष्ठ साहित्यकार शशि दीप की उपस्थिति में विश्व समन्वय साहित्य परिवार की त्रैमासिक बैठक रायपुर में संपन्न

शशि दीप मुंबई महाराष्ट्र का हुआ सम्मान

 

रायपुर। विगत बुधवार को मुंबई से पधारी वरिष्ठ साहित्यकार एवं विश्व समन्वय साहित्य परिवार की महासचिव श्रीमति शशि दीप की विशेष उपस्थिति में संस्था की त्रैमासिक बैठक, रायपुर में संपन्न हुई। बैठक का प्रतिनिधित्व, संयोजन व संचालन संस्था के उपाध्यक्ष डाॅ मनीष एस. श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथि शशि दीप जी को श्रीमति त्रिपाठी / महेंद्र ठाकुर जी, किशोर अग्रवाल जी एवं मनीष एस श्रीवास्तव जी ने पुष्पगुच्छ द्वारा अभिनंदन से हुआ। उसी कड़ी में डॉ० किशोर अग्रवाल IPSसे. नि. डी आई जी साहित्यकार एवं चित्रकारने अपनी किताब *कुछ तो है* व “ज़रा सी धूप” शशि दीप जी को भेंटकर सम्मानित किया।

शचि जौहरी जी ने अपनी मधुर आवाज में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके पश्चात शहर के जाने-माने बुद्धिजीवियों/कला व साहित्य साधकों ने “विश्वशांति स्थापित करने में साहित्यकारों की भूमिका” विषय पर अपने गंभीर विचार प्रस्तुत किये। इस विशेष संगोष्ठी में एक और यादगार पहलू यह रहा कि यह दिन मनीष एस श्रीवास्तव जी का जन्मदिन भी था उन्होंने अपने जीवन दर्शन से ओत-प्रोत गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस समारोह में श्री महेंद्र ठाकुर जी, रामेश्वर शर्मा जी, इंद्रदेव यदु जी, किशोर अग्रवाल जी, इरफान अली जी, संजीव ठाकुर जी, मोहनलाल जी, डाॅक्टर शचि जोहरी, श्रीमति सी त्रिपाठी, श्रीमति भागीरथ सक्सेना जी की सक्रिय भागेदारी रही तथा अपने उद्बोधन और गीत गज़ल द्वारा महफिल की रौनक बढ़ाई। आगामी बैठक अगले माह आयोजित होगी। कार्यक्रम के मध्य चरण में विश्व समन्वय साहित्य परिवार के संस्थापक अध्यक्ष श्रद्धेय डॉ बलराम सर को याद किया गया जो फिलहाल अभी चिली दक्षिण अमेरिका में हैं। इस विशेष अभिनन्दन समारोह के लिए शशि दीप ने सभी उपस्थित विभूतियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अत्यंत अभिभूत हुई।