मुंबई।पत्रकार सुरक्षा एंव कल्याण के लिये प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के संस्थापक अध्यक्ष सै. खालिद कैस द्वारा कोर कमेटी के अनुमोदन के बाद संगठन की राष्ट््रीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया गया है। जिसके अनुसार सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एंव इन्टरनेशनल प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री आगा जिलानी को संगठन का राष्ट््रीय संयोजक मनोनित किया गया है।
इसी प्रकार निमन क्रांतिकारी साथियों को राष्ट््रीय कार्यकारिणी सदस्यगण-
1-व्लर्ड न्यूज एक्सप्रेस की न्यूज एडीटर दिल्ली निवासी श्रीमति नीना गोयल
2. भुवनेश्वर उडीसा निवासी श्री कमल कांत दास
3. बिलासपुर छत्तीसगढ निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री राघवेन्द्र दुबे
4. चैन्नई तमिलनाडू निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्रीमति कला रमेश
को आगामी आदेश तक मनोनित किया गया है। इस आश्य की जानकारी संगठन की राष्ट््रीय सचिव श्रीमति शशि दीप मुम्बई द्वारा प्रदान की गई ।