क्रांतिकारी कलमकार हिन्दी भाषा में पत्रकारिता का उपयोग कर आम जन को सहज-सरल भाव में संदेशो को आदान-प्रदान कर रहे हैं: सैयद खालिद कैस

****************************

 

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न

**************************

प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की पहल

***************************

मुंबई। विगत 30 मई 2022 को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स संगठन जो देश भर में पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, के तत्वावधान में एक ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक अध्यक्ष श्री सैयद खालिद कैस जी ने किया तथा संयोजन संचालन गूगल मीट पटल के माध्यम से संगठन की राष्ट्रीय सचिव मुंबई से लेखिका शशि दीप द्वारा किया गया। कार्यक्रम में देश भर से 10 आमंत्रित पत्रकारों ने शिरकत की जिन्होंने संगोष्ठी का विषय “पत्रकारिता के विकास में हिन्दी की भूमिका” पर अपने विचार व्यक्त किये तथा उन्होंने बताया कि कैसे पत्रकारिता जो कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, वर्तमान में कठिन दौर व अत्यधिक प्रतिस्पर्धा से गुजर रहा है। इस मंच के माध्यम से पत्रकारों की कई पीड़ा, परेशानियां सामने आईं जिन पर क्रियान्वयन से पत्रकारों को निष्ठापूर्वक कार्य करने में आसानी होगी।

विभिन्न क्षेत्रों से पधारे इन सम्मानीय प्रतिभागियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से इस कार्यक्रम को शानदार बना दिया। सभी अभ्यागतों के विचारों को गम्भीरतापूर्वक सुनने के पश्चात अंत में माननीय श्री सैयद खालिद कैस जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि वर्तमान परिदृश्य में जब हम आज़ादी की 75 वीं सालगिरह मना रहे हैं, राजनीति के अंदर पत्रकारिता का लगातार दोहन हो रहा है उस सबके बावजूद हमारे क्रांतिकारी पत्रकार अपनी हिन्दी भाषा का, अपनी कलम का उपयोग कर आम जन को सहज व सरल भाव में अपनी सूचनाएँ, अपने आचार-विचार व अपने संदेशो को आदान-प्रदान कर रहे हैं।

संगोष्ठी में श्रीमति सास्वती दास सम्पादक P-23 न्यूज़, समाजसेवी कोलकाता प. बंगाल, डॉ रीमा ईरानी वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी नई दिल्ली, श्री आशीष बंग सम्पादक, महाकाल एक्सप्रेस नीमच म.प्र., श्री शुभोधुती कुमार मंडल, एडिटर वर्ल्ड मीडिया न्यूज़, फ्यूचर टी.वी. रूद्रपुर, उत्तराखंड, श्रीमति संगीता सिंह बनाफ़र लेखिका बिलासपुर (छ.ग.) सुश्री अर्चना पांडेय लेखिका भिलाई (छ.ग.), डॉ प्रीति प्रसाद वरिष्ठ साहित्यकार बिलासपुर (छ.ग.) पं नरेंद्र वैष्णव मेहनतकश किसान पत्रिका न्यूज़ व श्री सुनील योगी सम्पादक बागली टाइम्स देवास, (म. प्र.) तथा श्री चैतन्य कुमार मीणा रिपोर्टर, दैनिक भास्कर, अजीतगढ़ (सीकर) राजस्थान ने उपस्थिती दर्ज की व अपने प्रभावशाली विचारों से अवगत कराया।

इस विशेष संगोष्ठी की नेक पहल के लिये अभ्यागतों व समस्त उपस्थित विभूतियों ने प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स व संस्थापक अध्यक्ष श्री सैयद खालिद कैस जी व संयोजिका शशि दीप की भूरि-भूरि प्रशंसा की व हृदयी आशीर्वाद से अनुगृहित किया। तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।