कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग के अंतर्गत राज्य स्तरीय वकीलों की बैठक 29मई को भोपाल में
भोपाल। नगरीय निकाय ,पंचायत चुनाव सहित अगले वर्ष होने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कमेटी ने अपने विभागों,मोर्चा,प्रकोष्ठों की बैठक,सम्मेलन आयोजित करना आरंभ कर दिया है।इसी क्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग के अंतर्गत राज्य स्तरीय वकीलों की बैठक 29मई को इंदिरा भवन पीसीसी कार्यालय भोपाल में आयोजित होगी।
इस बैठक में श्री कमलनाथ जी प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ,राज्यसभा सांसद
श्री विवेक तन्खा,पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव ,नेता प्रतिपक्ष मध्य प्रदेश विधानसभा डॉ गोविंद सिंह आदि शामिल होंगे।
श्री राजेंद्र बब्बर अधिवक्ता एवं अध्यक्ष पीसीसी विधि एवं मानवाधिकार विभाग भोपाल ने प्रदेश भर के कांग्रेस समर्थित अधिवक्ताओं ,संगठन के प्रादेशिक,जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भारी संख्या में शामिल होने एवम बैठक को सफल बनाने का आव्हान किया है।