विनोद सेन हुऐ दिल्ली में कर्पूरी ठाकुर सम्मान से हुऐ सम्मानित
सिरोंज :- दिल्ली के हिन्दी भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर शोध संस्थान द्वारा मध्यप्रदेश केश शिल्पी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विनोद सेन के केश शिल्पीयों एवं सेन समाज न्याय के लिए एवं उत्थान,उन्नति,विकास एवं उनके अधिकारों के लिए निरंतर संघर्षयों के प्रभावित होकर जननायक कर्पूरी ठाकुर शोध संस्थान के अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह जी द्वारा कर्पूरी ठाकुर सम्मान से सम्मानित नव निर्वाचित उत्तरप्रदेश विधान परिषद के सदस्य श्री रामचंद्र प्रधान एवं अखिल भारतीय सेन सविता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र बदधिया जी के द्वारा सम्मानित करया इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री रधु ठाकुर ,सांसद श्री संगम गुप्ता,श्री विनोद सविता, श्री गौरव नन्द, श्री धर्म पाल सिंह, श्री वीरेन्द्र कुशवाह, श्री जय किशन ठाकुर, श्री राम बाबू श्रीवास ,डॉ. श्री ओम सविता, श्री फिरेराम कौशिक, श्री गौरव जी श्री विजय सेन प्रधान , श्री राकेश सेन श्री विपिन सविता सहित समाज के सैकड़ों वरिष्ठजन उपस्थित थे।