समन्वय साहित्य परिवार के सत्ताइसवें वार्षिक अधिवेशन के अंतर्गत

*****************************************

अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, भोपाल को सुप्रसिद्ध श्री भागवत प्रसाद स्मृति समन्वय सेवा सम्मान 2022 सम्मान

संस्थापक अध्यक्ष श्री सैयद खालिद कैस जी को हार्दिक बधाई

******************************************

समन्वय साहित्य परिवार छत्तीसगढ़ की स्थापना एवं ‘समन्वय’ वार्षिकांक के 27 वें पुष्प खिलने व संस्था के वैश्विक विस्तारीकरण व वेबसाइट https://www.vishvasamanvaya.com/ निर्मित होने के उपलक्ष्य में विगत 3 अप्रैल 2022 चैत्र प्रतिपदा को संस्था का भव्य वार्षिक अधिवेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया। इस गरिमामय अवसर पर प्रति वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी विभिन्न विभूतियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस उपलक्ष्य में संस्था के विस्तारीकरण के तहत ग्लोबल विश्व समन्वय साहित्य परिवार के तरफ से इस वर्ष सुप्रसिद्ध समाजसेवी व मानवता के पुजारी स्वर्गीय *श्री भागवत प्रसाद स्मृति समन्वय सेवा सम्मान* संस्था के मुंबई केंद्र से एक प्रतिष्ठित अखिल भारतीय संगठन *प्रेस कल्ब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट* PCWJ https://pcwj.in/ को, विश्व समन्वय की महासचिव श्रीमति शशि दीप के कर कमलों से समस्त परिवार की तरफ से प्रदान किया गया। जिसमें 5000/- रू की धनराशि भी शामिल है। इस संस्था का मुख्यालय भोपाल में है और इनके संस्थापक अध्यक्ष जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता, वरिष्ठ पत्रकार/कलमकार, मानवता के प्रवर्तक व समाजसेवी श्री सैयद खालिद कैस जी हैं। यह संस्था पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही संगठन द्वारा पत्रकार, समाजसेवी, लेखकों सहित शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले साथी पत्रकारों को समय-समय पर सम्मानित करने का भी कार्य किया है इन्हीं अनुकरणीय कार्यों के मद्देनजर इस संगठन को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिये चुना गया है।

गौरतलब है कि श्री भागवत प्रसाद समन्वय सम्मान, इस महान विभूति के सम्पूर्ण परिवार की ओर से उनकी स्मृति में प्रति वर्ष दिया जाता है जिसका प्रतिनिधित्व व निष्पादन प्रति वर्ष उनकी सुपुत्री विचारक द्विभाषी लेखिका शशि दीप अपने भाईयों व माँ की सहमती व समर्थन के साथ करतीं हैं। इस वर्ष के इस सम्मान के लिये शशि दीप की पूज्यनीय माँ श्रीमति सूरज भागवत प्रसाद व समस्त परिवार तथा समन्वय साहित्य परिवार के संस्थापक अध्यक्ष डॉ बलराम टहिलियानी सचदेव, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ देवधर महंत, संरक्षक डॉ विनय कुमार पाठक, बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र दूबे व कोषाध्यक्ष श्री महेश श्रीवास जी व अन्य पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के चेयरमेन श्री सैयद खालिद कैस जी को हार्दिक बधाई व साधुवाद दिया व संगठन के उज्जवल भविष्य की कामना की है।