म.प्र. वैश्य युवा महासम्मेलन सम्पन्न
टीकमगढ़ । म.प्र. वैश्य महासम्मेलन संगठन द्वारा आज नगर भवन में कार्यक्रम रखा गया । वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने लक्ष्मी जी के चित्र पर तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। मंचासीन प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता व सागर संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल दमोह, व खजुराहो संभागीय अध्यक्ष विमल कुमार जैन, संभागीय अध्यक्ष पूनम जायसवाल महिला इकाई जिला प्रभारी अनुपमा नायक, जिला प्रभारी प्रकाश अग्रवाल व जिला अध्यक्ष रामस्वरूप नायक ‘कन्नू’, युवा अध्यक्ष कुलदीप जैन उपस्थित रहे । सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने उद्बोधन दिये । सभी का पुष्प हार पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया । कुछ पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त होने पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रभारी दिये गये जिसमें जिलाध्यक्ष रामस्वरूप नायक की जगह नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश साहू को बनाया गया व युवा अध्यक्ष कुलदीप जैन की जगह आलेख जैन को बनाया गया व रामस्वरूप नायक को टीकमगढ़ प्रभारी बनाया गया । पूर्व में ही 13 मार्च को 150 बच्चों द्वारा संगठन के माध्यम से सामान्य ज्ञान का पेपर करवाया गया था । जिसका पुरूष्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष के करकमलों द्वारा भेंट दिये गये । व बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन सुभाष जी जैन एवं राजेश कुमार नायक ने किया । युवा सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में बच्चे महिलाएं व पुरूष जिले भर से शामिल हुए। कार्यक्रम का आभार जिला प्रभारी प्रकाश अग्रवाल ने किया । अंत में सभी को स्नेहभोज कराया गया।
टीकमगढ़ से ndtv18 राकेश सोनी की रिपोर्ट