महिला दिवस पर देश भर की महिला विभूतियॉं होंगी सम्मानित
मुम्बई । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिये प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन “प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत” द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ठ योगदान के लिये देश भर की महिला विभूतियों को” नारी शक्ति सम्मान 2022″ से सम्मानित किया जायेगा।
संगठन की राष्ट्रीय सचिव एवं साहित्यिक सांस्कृतिक विभाग की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमति शशि दीप के अनुसार संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सैयद खालिद कैस एवं चयन समिति के अनुमोदन के पश्चात निम्न महिला विभूतियों का चयन इस सम्मान के लिए किया गया हैः-
1. संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिये गुड़गॉंव (हरियाणा) निवासी प्रोफेसर ज्योत्सना राणा।
2.साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिये बिलासपुर छत्तीसगढ़ निवासी साहित्यकार श्रीमति रेणू बाजपेयी।
3. मनोरंजन /अभिनय के क्षेत्र में नवोदित अभिनेत्री मुम्बई निवासी सुश्री सृष्टि श्रीवास्तव।
4. साहित्य एवं कला के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिये कोलकाता पश्चिम बंगाल निवासी साहित्यकार श्रीमति सकीना अफरोज।
5. पत्रकारिता के क्षेत्र में सुश्री अमिता कदम उप सम्पादक पंतनगरी टी वी न्यूज एंव आर बी एन न्यूज चैनल थाणे मुम्बई।
6. पत्रकारिता के क्षेत्र में सुश्री प्रिया गौर सम्पादक न्यू इण्डिया न्यूज रायसेन मध्यप्रदेश।
7. पत्रकारिता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में श्रीमति अमृत कौर जट हरदा मध्यप्रदेश
8. पत्रकारिता के क्षेत्र में श्रीमति रेशमा अजीज भोपाल के नामों की आज घोषणा की गई है।
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इन महिला विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ठ योगदान के लिये इस वर्ष का “नारी शक्ति सम्मान 2022 “से दिनॉक 08 मार्च 2022 को मुम्बई से ऑनलाईन रूप से सम्मानित किया जायेगा।