पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर निःशुल्क विधिक शिक्षा मार्गदर्शन संस्थान भोपाल का द्वितीय वार्षिक वर्षगांठ कार्यक्रम संपन्न।
मोहम्मद याकूब खान की रिपोर्ट
भोपाल। आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ के मुख्य आतिथ्य एवं पी०सी० शर्मा पूर्व विधि एवं जनसंपर्क मंत्री मध्यप्रदेश के विशिष्ठ आतिथ्य में निःशुल्क विधिक शिक्षा मार्गदर्शन संस्थान भोपाल का द्वितीय वार्षिक वर्षगांठ कार्यक्रम मनाया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी एवम पी०सी० शर्मा पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश की मौजूदगी में अनेक राज्यों से आये विद्यार्थी व अधिवक्ताओं की उपस्थिति में पूर्ण हुए इस आयोजन में संस्थान के संचालक कौशल कुमार डेहरिया के द्वारा विधि के विद्यार्थी एवं अधिवक्ताओं को न्यायिक परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क मार्गदर्शन प्रदान किया है।
गौरतलब हो कि इस संस्थान का मूल उद्देश्य सिविल जज, सहायक लोक अभियोजक (ए.डी.पी.ओ.) एवं डिस्ट्रिक लॉ ऑफसर (डी.एल. ओ. ) व अपर सेशन जज (ए०डी० जे०) की तैयारी करना है एवं गरीब जनसमुदाय को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना व कानूनी संबंधी जनजागरूक अभियान चलाना है।
निःशुल्क विधिक शिक्षा संस्थान में वर्तमान में भारतवर्ष के अनेक राज्य उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड दिल्ली बिहार, हिमाचलप्रदेश, त्रिपुरा, झारखण्ड, पंजाब, हरियाण, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश राज्य के अनेक जिलो के विद्यार्थी व अधिवक्ता इस संस्थान के माध्यम से लाभ प्राप्त कर रहे है जो भी विधि के विद्यार्थी व अधिवक्ता न्यायिक परीक्षा की तैयारी कर रहे ।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने उपस्थित विधि के विद्यार्थी एवं अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ यह आशा की कि भविष्य में यह समाज को लाभान्वित करेंगे ओर समाज के हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा में अपनी महत्ती भूमिका का निर्वाहन करेंगे।
इस अवसर पर अधिवक्ता श्रीमती पुष्पा चंदेरिया ने मुख्य अतिथि ,विशिष्ठ अतिथि सहित उपस्थित विधि के विद्यार्थी एवं अधिवक्ताओं का आभार प्रदर्शन किया तथा अतिथियों का स्वागत किया।