समन्वय साहित्य परिवार छत्तीसगढ़ की स्थापना के 28 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एवं इसे वैश्विक रूप प्रदान करने के पश्चात वेबसाइट निर्मित होने पर उसके अनावरण अनुष्ठान के अवसर पर आज बसंत पंचमी 2022 के पावन दिन, एक ऑनलाइन विचार/काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
आज सांय 04से 06बजे के मध्य गुगल मीट पटल पर संपन्न गरिमामय समारोह संस्थापक अध्यक्ष: डॉ बलराम सर की विशेष उपस्थित में होगा।जिसकी अध्यक्षता डॉ देवधर महंत (बिलासपुर) करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गिरीश पंकज (रायपुर),विशिष्ट अतिथि श्री अंजनी कुमार सिंह (अवध उ. प्र. ) रहेंगे।
कार्यक्रम का संयोजन शशि दीप (मुंबई) तथा संचालन डॉ प्रीति प्रसाद (बिलासपुर छ.ग) करेंगी।
इस अवसर पर आमंत्रित साहित्यकार डॉ मनीष एस. श्रीवास्तव (रायपुर),श्री के के अग्रवाल IPS (रायपुर),श्रीमती मन्जू लता जैन (पन्ना, म.प्र.), मनीष पाण्डे (हैदराबाद) , श्री सत्येंद्र तिवारी (बिलासपुर छ.ग), श्रीमती स्वाती पाठक (लखनऊ), श्रीमती शकिना अफ़रोज़ (कोलकाता),डॉ मकसूद अहमद (खैरागढ़), श्री कृपाल पंजवानी (कोलकाता),श्रीमती रेणु बाजपेयी (बिलासपुर छ.ग.) , पल्लवी अग्रवाल (ठाणे मुंबई) अपनी रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे