यूपी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की हार्ट अटैक से मौत, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने जताया शोक
भोपाल। लखनऊ में देश-प्रदेश के दिग्गज वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की मृत्यु हो गई है। हार्ट अटैक से वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की आज सुबह हुई मृत्यु हुई। मशहूर पत्रकार कमाल खान जी का निधन बेहद कष्टप्रद है। पत्रकारिता जगत के लिए बहुत क्षति है।
लखनऊ उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन हो गया है। उन्होंने लखनऊ स्थिति अपने आवास में अंतिम सांस ली। कमाल खान का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लखनऊ की तहजीब, पहचान से जुड़े शानदार भाई पत्रकार कमाल खान, NDTV अब हमारे बीच नही रहे।
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस की और से पत्रकार कमाल खान के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता को आघात हुआ है।