कलेक्टर के निर्देश पर मिलावटखोरों के विरुद्ध हुई सख्त कार्रवाई
टीकमगढ़, 19 सितम्बर 2021। कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जिले में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत संबंधित अधिकारियों द्वारा निरंतर कार्यवाई की जा रही है। इसीक्रम में आज खाद्य, नापतोल, राजस्व एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के संयुक्त दल द्वारा टीकमगढ़ नगर में निरीक्षण कर विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही की।
इस दौरान संयुक्त दल द्वारा टीकमगढ़ शहर में संचालित श्री राजेन्द्र यादव, डेयरी नया बस स्टेण्ड, नायक डेयरी रेंज ऑफिस तथा विनोद शर्मा संचालक शर्मा डेयरी गायत्री मंदिर के पास बानपुर रोड टीकमगढ़ का निरीक्षण कर खाद्य सामग्री के नमूने लिए गये। साथ ही नापतोल विभाग द्वारा नमूनों की जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजें जायेंगे तथा रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
ज्ञातव्य है कि टीकमगढ़ शहर में संचालित श्री राजेन्द्र यादव, डेयरी नया बस स्टेण्ड, नायक डेयरी रेंज ऑफिस तथा विनोद शर्मा संचालक शर्मा डेयरी गायत्री मंदिर के पास बानपुर रोड टीकमगढ़ के विरूद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी कि इन संचालकों एवं शहर के अन्य डेयरी संचालकों के द्वारा दूध फेट मशीनों एवं विराटे मीटर से छेड़छाड़ काके 5-10 फेट कम निकालकर गांव के लोगों को कम राशि दी जा रही हैं एवं दूध में मिलावट की जाकर विक्रय कर रहे हैं।
शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जांच दल गठित कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष कुमार जैन, मुख्य चिकित्सा एवं सवास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवेन्द्र चौरसिया, तहसीलदार श्री आरपी तिवारी, नायब तहसीलदार समर्रा श्री एसके अहिरवार, नापतौल निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक श्री प्रदीप कुशवाहा पटवारी श्री निरंजन शर्मा, श्री राहुल तिवारी, श्री लक्ष्मीकांत विश्कर्मा, श्र रविकांत गर्ग सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।