पी.एम. उज्ज्वला योजनान्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम आयोजित
टीकमगढ़ जिले ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2 अंतर्गत अब तक 8300 एसव्ही जारी कर प्रदेश में पाया दूसरा स्थान
टीकमगढ़, 18 सितम्बर 2021। टीकमगढ़ जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2 के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय संगम गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी ने पूर्व विधायक टीकमगढ़ श्री केके श्रीवास्तव, श्री गोपाल राय तथा जनप्रतिनिधियों के साथ दीपप्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह ने देश सहित प्रदेश के हितग्राहियों को सम्बोधित किया। इस दौरान मंच से अतिथियों द्वारा पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गये।
टीकमगढ़ जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 अंतर्गत 18 सितम्बर तक 3531 एसव्ही जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विरूद्ध आज दिनांक तक 8300 एसव्ही रिलीज्ड की जा चुकी हैं, जो कि लक्ष्य से 235 प्रतिशत है। टीकमगढ़ जिले का प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2 अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण में प्रदेश में दूसरा स्थान है।
जिले में आज जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में 22 गैस एजेंसियों के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2 के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसके तहत अतिथियों द्वारा पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गये।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्री आईजे खलको, संयुक्त कलेक्टर श्री सीपी पटेल, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सीआर कौशल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री राजेश तिवारी, श्री सुधीर खरे, श्री मनीष तिवारी, श्री दिनेश मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे।
[राकेश सोनी की रिपोर्ट