कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे दिन लोगों ने उत्साह से लगवाया टीका
कलेक्टर ने सभी का आभार व्यक्त किया

टीकमगढ़, 26 अगस्त 2021।जिले में दूसरे चरण के कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे दिन भी लोगों ने उत्साह दिखाया। कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, कोरोना वालेंटियर्स, मीडिया, रचनाकारों, प्रबुद्ध नागरिकों, खिलाड़ियों के सक्रिय सहयोग से अभियान के तहत टीकाकरण में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है। अभियान के दूसरे दिन आज प्रातः से ही लोग कोविड का टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पहुंचने लगे। प्रशासन द्वारा नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान का परिणाम है कि लोग घरों से बाहर निकले और उत्साह पूवर्क टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचे।
टीका लगवाने नागरिकों में दिखा उत्साह
वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान जिले भर में कोविड टीकाकरण को लेकर नागरिकों में उत्साह देखा गया। टीकाकरण करवाने के लिए सभी वर्ग, सभी समुदाय के लोगों की सक्रिय भागीदारी रही। युवाओं से लेकर बुजुर्गो तक में कोविड के टीके को लेकर उत्साह बना रहा। बुजुर्गो ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर कोविड का टीका लगवाया। टीकाकरण केन्द्रों पर युवक-युवतियों, महिला-पुरुषों की कतारें देखी गई। लोग अपने आवश्यक कार्य छोड़कर कोविड का टीका लगवाने टीकाकरण केन्द्र पहुंचे तथा टीका लगवाने के पश्चात उन्होंने आस-पड़ोस के अन्य लोगों को भी कोविड का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।