पूर्णिया(राजेश कुमार झा) : मानवता को शर्मसार करती ये खबर.बिहार के पांच बड़े अस्पतालों में शुमार पूर्णिया का सदर अस्पताल.जहां प्रतिदिन 5 हजार से अधिक रोगी अपना इलाज कराने आते है.दूसरी तरफ पूर्णिया का लाइन बाजार,जहां बिहार,बंगाल के अलावे नेपाल से भी रोगी अपना इलाज कराने आते हैं.इसलिये इसे मेडिकल हब कहा जाता है.
जहां खुलेआम स्वास्थ्य विभाग एवं सदर अस्पताल के नाक के नीचे धड़ल्ले से अवैध तरीके से खून का कारोबार चल रहा है.बताते चलें की लाइन बाजार में खून का अवैध कारोबार का खुलासा उस वक्त हुआ जब किसी ने पूर्णिया सदर थाने को सूचना दी कि यहां अवैध खून का कारोबार हो रहा है.घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना थानाध्यक्ष मधुरेन्द्र किशोर ने घटनास्थल पर पहुंचकर राज कुमार मंडल के घर की तलाशी लेने लगी.
तलाशी के क्रम घर के फ्रिज में खून का जखीरा देख पुलिस के होश उड़ गए.बता दे कि राज कुमार मंडल के घर से 36 यूनिट रक्त सहित प्लाज्मा बरामद किया गया है साथ ही राज कुमार मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया गया.राज कुमार मंडल के घर से बरामद 36 यूनिट रक्त के बाद पुलिस ने राजकुमार मंडल की निशानदेही पर लाइन बाजार में अलग अलग जगहों पर छापेमारी की,छापेमारी के क्रम राज कुमार मंडल सहित दो अन्य रक्त तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
वहीं के0 हाट थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक निजी अस्पताल के पीछे एक घर में छोपमारी कर 21 यूनिट रक्त के साथ लाइन बाजार निवासी संजीव कुमार साह को गिरफ्तार किया.के0 हाट थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आंनद मोहन गुप्ता ने कहा कि सदर थाना पुलिस की कार्रवाई में बरामद 36 यूनिट रक्त के बाद के0 हाट पुलिस के द्वारा भी लाइन बाजार के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की.
छापेमारी के क्रम में संजीव कुमार साह के घर से 21 यूनिट रक्त के साथ उसके घर से रक्त पैकिंग वाला पॉलिथीन,सुई और रक्त निकालने का उपकरण बरामद किया गया है.बरामद 21 यूनिट रक्त पूर्णिया सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक को सौंप दिया गया है.सदर थाना पुलिस के द्वारा सहायक खजांची हाट थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित छोटी मस्जिद रोड के पास भी छापेमारी की गई.
छापेमारी के क्रम प्रदीप शाह को गिरफ्तार किया गया. लेकिन पुलिस को चकमा देकर प्रदीप साह फरार हो गया.वहीं प्रदीप साह के घर छापेमारी के क्रम में घर से रक्त पैकिंग वाला पॉलिथीन,सुई और रक्त निकालने का उपकरण बरामद भी किया गया है.साथ ही घर से 19 पीस ऑफिसर चॉइस टेट्रा पैक शराब भी बरामद किया गया है.सांभार