टीकमगढ़। 21 जून 2021 को 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा जी एवं जिलाध्यक्ष सम्माननीय भैया अमित नुना जी के आव्हान पर नगर मंडल टीकमगढ़ के निर्देश पर टीकमगढ़ निवाडी पूर्व जिलाध्यक्ष सम्माननीय भैया अभय यादव जी के मुख्य आतिथ्य एवं योगगुरु मनोज खरे भैया जी के सान्निध्य में योग शिविर का आयोजन स्थानीय महिला पार्क में किया गया।
कार्यक्रम नगर मंडल टीकमगढ़ के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी एवं भाजपा जिला मंत्री पूनम अग्रवाल ने बताया कि योग हमारी भारतीय सनातन संस्कृति की धरोहर है जो हमें हमारे श्रषि मुनियों द्वारा दी गई अमूल्य धरोहर है अपने दैनिक जीवन में योग अपनाकर हम स्वयं तो स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते ही हैं साथ ही देश की तरक्की में विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं क्यूँ कि कहा गया है कि” स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है”
इसलिए करें योग रहे निरोग।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीकमगढ़ के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह यादव जी ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योग को विश्व पटल पर अंकित कर दिया है आज सारा विश्व योग को अपनाकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहा है हमें भी अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाना चाहिए।
योग गुरु मनोज खरे जी द्वारा विभिन्न आसन प्राणायाम योगिग जोगिंग सूर्य नमस्कार आदि क्रियायें करवाई गयी।
कार्यक्रम में अनुपमा नायक शीलम मिश्रा संगीता जैन वंदना जैन सुशीला राजपूत रिंकी भदौरा पुष्पा यादव प्रीति परमार शशि होंडा रानी सोनी संध्या सोनी पुष्पेश सिंह सेजल खरे वंदना जायसवाल बबीता जोशी अनीता खरे प्रत्येन्द्र सिंघई राजेंद्र पोद्दार आकाश विश्वकर्मा बलबीर जोशी रमेश प्रजापति सहित काफी संख्या में भाई बहन उपस्थित रहे।

Ndtv 18 से राकेश सोनी की रिपोर्ट