सड़क एवं कामकाजी बच्चों ने भी दिखाया योग दिवस पर उत्साह

नोएडा| आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सड़क से जुड़े कामकाजी बच्चों ने भी बेहतरीन उत्साह दिखाया। बच्चों ने बेहतरीन कार्टून के जरिए योग व अन्य आसनों के चित्र बनाकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। इसके साथ ही बच्चों ने अपनी योग करते हुए चित्रों को भी संस्था से साझा कर योग के प्रति अपनी श्रद्धा जाहिर की। योग दिवस की शुरुआत आदरणीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा हुई और आज पूरे विश्व में इसे मनाया जाता है। योग हमारे जीवन के लिए अत्यंत जरूरी है इस बात को समझते हुए आज छोटे बच्चों से लेकर वृद्ध तक योगासन को करते हैं। इस महत्वपूर्ण दिवस पर सामाजिक संस्था चेतना ने HCL फाउंडेशन के सहयोग से सड़क एवं कामकाजी बच्चों का उत्साह बढ़ाने हेतु उन्हें प्रतिदिन योग से जोड़ने का कार्यक्रम की शुरुवात किया है, जिससे उन्हें बेहतरीन परिणाम देखने को मिल रहे है। सड़क एवं कामकाजी बच्चें सड़क पर जीवनयापन करते हुए मानसिक तनाव, कमज़ोरी, रोग व नशे की संभावना के प्रबल दावेदार होते है। ऐसी इस्थिति में योग कार्यक्रम उनके लिए उपचार की तरह उभर कर आया है। बरौला की मुस्कान (परिवर्तित नाम) ने बताया कि “पहले हमने कभी योग नही किया पर अब योगा करने से हम बिल्कुल ठीक रहते है और हम बीमार नही पड़ते है”। ठीक इसकी प्रकार सेक्टर 27 के गोलू (परिवर्तित नाम) जोकि कबाड़ा बीनने का काम करता है उसने बताया कि “मुझे चेतना के दीदी ने नाश करने के लिए मना किया और कई योग बताया है और मैं करता हूं”। एक बच्चे ने बहुत ही सुंदर से संदेश दिया कि “योगा हम बच्चों को स्वास्थ रहने के लिए करना ही होगा”।
इस योग दिवस पर चेतना संस्था के निर्देशक संजय गुप्ता जी ने बताया कि जीवन मे योग की एक महत्वपूर्ण भूमिका हैं। योग एक साधना की तरह है जिससे इस तरह के बच्चों के साथ योगाभ्यास से उन्हें मानसिक शक्ति व मनोबल मिलता है।