77 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा सहित विद्युत कर्मचारी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। जिले की पारसोली थाना पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें 77 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा के साथ (विधुत वितरण निगम अजमेर) तकनीकी सहायक को गिरफ्तार किया है जो वर्तमान में 33/11 पारसोली ग्रिड सब स्टेशन के खैरपुरा फीडर इन्चार्ज के पद पर कार्यरत है। वहीं एक अन्य आरोपित फरार हो गया, जिसे नामजद कर लिया है। यहां तक विधुत निगम के वाहन को भी जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन एवं डिप्टी बेगूं राजेन्द्रसिंह जैन वृत्त बेगु के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड के लिए चलाये जाये रहे अभियान में 6 जून को थानाधिकारी पारसोली संजय कुमार जाप्ता ने भवानीपुरा खेडी से नंदवाई मैन रोड पर पहुंच कर नाकाबन्दी शुरू की। इस दौरान नंदवाई की तरफ से एक वाहन टाटा योद्वा जयपुर नम्बर का आया, जिसको थानाधिकारी संजय कुमार मय जाप्ता द्वारा इसे रोकन के लिए हाथ से ईशारा किया। चालक ने पुलिस को देख करीब 100 मीटर पहले अपने वाहन को धीमा कर एक दम तेज गति कर भगाने लगा। इसको थानाधिकारी पारसोली मय जाप्ता द्वारा उक्त वाहन का पीछा कर पकडा। इस दौरान चालक की पास वाली सीट पर बैठा व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया। वाहन की जांच की तो यह विधुत का निकला। इसमें अवैध डोडा चूरा के 5 कट्टे भरे हुवे थे, जिनका वजन 77 किलो निकला। पुलिस ने डोडा चूरा और विजली निगम के वाहन को जप्त कर लिया। इसमें आरोपित सांवरिया लाल पुत्र स्व भैरूलाल जाट निवासी हिगोनिया थाना बिगोद जिला भीलवाडा हाल तकनीकी सहायक 33/11 पारसोली ग्रिड सब स्टेशन खैरपुरा फीडर इन्चार्ज को मौके से गिरफ्तार किया गया। इसके फरार साथी भूपेन्द्रसिंह पुत्र भगवतसिंह कानावत निवासी हिगोनिया थाना बिगोद हाल पारसोली सब स्टेशन को प्रकरण में नामजद कर लिया। इस सम्बंध में पारसोली थाने पर प्रकरण संख्या 57/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान उच्चधिकारियों के निर्देशानुसार कमलचद मीणा उप निरीक्षक थाना बेगूं के जिम्मे किया। मौके पर पारसोली थानाधिकारी संजय कुमार, हैड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह, हेमाराम, हरिशंकर व रणजीत की टीम ने कार्रवाई की।