मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 75 लाख किसानों के खाते में अंतरित किए 1500 करोड़ रूपये
जिले के 139020 किसानों के खातों में राशि अंतरित
टीकमगढ़, 07 मई 2021।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना के अंतर्गत सिंगल क्लिक से प्रदेश के 75 लाख किसानों को प्रत्येक किसान 2,000 के मान से 1,500 करोड़ रुपये अंतरित किये। इसके तहत टीकमगढ़ जिले के 139020 किसानों के खातो में राशि अंतरित की गई।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर टीकमगढ़ स्थित एनआईसी कक्ष में डिप्टी कलेक्टर श्री विकास आनंद, एसएलआर श्री एमएल जैन, आरआई श्री शिवकांत दुबे सहित संबंधित अधिकारी एवं लाभान्वित किसान उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस दौरान सीएम श्री चौहान ने कहा कि ऐसे समय में जब सरकार के पास टैक्स का पैसा आना कम हो गया है। जहां हमारी प्राथमिकता है संक्रमित भाईयों बहनों का इलाज करवाना। ऐसी कठिन परिस्थिति में भी हमने खरीदी का काम जारी रखा है। 90 लाख टन से ज्यादा गेहूं और 1 लाख टन से ज्यादा चना हम खरीद चुके हैं।
श्री चौहान ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके अन्न का एक-एक दाना सरकार खरीदेगी। जीरो परसेंट ब्याज पर दिये जाने वाले कर्ज को हमने फिर से शुरु कर दिया। इसको चुकाने की तिथि भी बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है। आपकी फसलों का जो नुकसान हुआ है उसकी राहत राशि और फसल बीमा योजना का पैसा भी आयेगा। प्रधानमंत्री जी ने किसानों को 6 हजार रुपये देने का फैसला किया था हमने फैसला किया कि इसमें 4 हजार रुपये जोड़कर प्रदेश के हर किसान को 10 हजार रुपये की राशि दी जाये। छोटे किसानों के लिये यह योजना वरदान है। उनके यहां इतना अनाज ही पैदा नहीं होता। इसलिये आज 75 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि उनके खातों में डाली है।
श्री चौहान ने कहा कि मेरी आपसे अपील है कि 15 मई तक जिनका नंबर आये ऊपार्जन के लिये, जिनके पास एसएमएस आये सिर्फ वही जायें केंद्रों पर। मई में शादी विवाह न करें। इससे संक्रमण फैल रहा है। शादी विवाह में पूरा परिवार संक्रमित हो रहा है।
कोविड केयर सेंटर हर ब्लॉक में खुल गये हैं। मेरी आपसे अपील है कि गांवों में कोरोना वॉलेंटियर्स की स्वास्थ्य समिति बना लो। इसमें आंगनवाड़ी , आशा कार्यकर्ता, समाजसेवी, स्वयंसेवी लोग हों। गांवों की समिति इसकी व्यवस्था करें कि लोगों को खोज कर निकालना है। आयुष्मान भारत योजना के तहत अनुबंधित निजी अस्पतालों में भी अब कोरोना का इलाज किया जायेगा,पैसा सरकार देगी।18 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरु हो गया है। इसी महीने हम 10 लाख से ज्यादा बच्चों को टीका लगा देंगे।सेवा के लिये मैं हूं लेकिन इस संकट में आपका सहयोग भी चाहिये।
टीकमगढ़ से राकेश सोनी की रिपोर्ट