जिले में आज से 18-44 वर्ष वाले व्यक्तियों का कोविड -19 टीकाकरण प्रारंभ
टीकमगढ़ शहर में नगर भवन में आयोजित टीकाकरण सत्र में युवाओं ने लगवाया टीका

टीकमगढ़, 05 मई 2021।शासन के निर्देशानुसार टीकमगढ़ जिले में भी आज से 18-44 वर्ष वालों का कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। इसके तहत जिनका जन्म 1 मई 2003 के पहले हुआ है, ऐसे युवाओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान टीकमगढ़ शहर में नगर भवन में लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिये युवाओं में उत्साह देखा गया। 18 से 44 वर्ष उम्र तक के लोगों ने कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुये फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ टीकाकरण करवाया। टीकाकरण कराने हेतु सभी ने ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाया, जिन लोगों को मैसेज प्राप्त हुआ उन सभी ने आज वैक्सीनेशन करवाया। टीकाकरण के पश्चात सभी ने लोगों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की।
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने अपील की है कि सभी नागरिक दोनों टीका लगवाकर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में शासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि दूसरा टीका लगवाने के 14 दिवस के बाद ही आपके शरीर में कोरोना वायरस के विरूद्ध प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी। यदि संक्रमण होगा भी तो कोरोना के मामूली लक्षण ही आपको प्रभावित करेंगे। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह कतई न समझे कि आपको कोरोना नहीं होगा। टीका लगवाने के पश्चात् भी कोविड अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से पालन करें। नियमित मास्क लगाना, दो गज की दूरी, बार-बार हाथों को साबुन पानी से धोना जबावदारी है। बिना आपके सहयोग से कोरोना पर विजय पाना संभव नहीं है। अतः समझदारी दिखायें, अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करायें।

 @टीकमगढ़ से राकेश सोनी की रिपोर्ट