लोकसेवा केंद्र की आड़ में अनाधिकृत लोग लूट रहे हैं जनता को
भोपाल।कलेक्टर कार्यालय परिसर से लगी बिल्डिंग में स्थापित लोकसेवा केंद्र हमेशा विवादों में घिरा रहता है।कभी सर्वर डाउन का विवाद तो कभी सेवाओं में कमी की शिकायत। प्रबंधक ओर ठेकेदार के गैर ज़िम्मेदारी का परिणाम है कि लोकसेवा केंद्र जनता की सेवा से अधिक लूट का केंद्र बन गया है।
राजस्व अधिवक्ता कल्याण परिषद अध्यक्ष सैयद ख़ालिद क़ैस ने जब लोकसेवा केंद्र में व्याप्त समस्याओं का निरीक्षण किया तो केंद्र के सामने अवैध रूप से संचालित फोटो कॉपी की दुकानों पर मौजूद दलाल ऑफ़ अनाधिकृत लोगों द्वारा जनता को सेवाओं देने के नाम पर लूटा जा रहा है। मौके पर नाबालिग लड़का फोटो कॉपी दुकान संचालित करते और दलाली करते पाया गया। यदि ज़िला प्रशासन ने ध्यान नही दिया जाता है तो यह दलाली ओर अवैध दुकाने युहीं संचालित होती रहेंगी।उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री स्वयं लोकसेवा केंद्र की सेवायें देखकर दलालों ओर अनाधिकृत लोगों से यह सुविधा को सुरक्षित रखने की जिला प्रशासन को हिदायत देकर गये थे।आज लोकसेवा प्रबंधक प्रसून सोनी को अवगत कराने पर उनकी और से कोई संतोषजनक उत्तर प्राप्त नही होने से यह प्रमाणित हो गया है कि उक्त परिसर में मौजूद अवैध दुकानों की स्थापना में उनके संरक्षण से इंकार नहीं किया जा सकता है।
मालुम हो कि परिषद द्वारा निरन्तर कलेक्टर भोपाल सहित अन्य अधिकारियों को लिखित में अवगत कराया जा चुका है।अपर कलेक्टर उत्तर द्वारा एसडीएम बैरागढ़ को दलालों एवं अनाधिकृत व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए थे जो अब तक जांच में ही पड़े है और दलाल धड़ल्ले से अपने काम कर रहे हैं।