उपभोक्ताओं को अपने संरक्षण से संबंधित नियमों एवं अधिकारों को समझना चाहिये
विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
टीकमगढ़।विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस के अवसर पर आज जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा स्थानीय उत्सव भवन में उपभोक्ता जागरण शिविर एवं जनजाग्रति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उपभोक्ता बड़ी संख्या में शामिल हुये। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी श्री विकास आनंद ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उपभोक्ता फोरम के सदस्य श्री हरिहर यादव, श्रीमती प्रीति परमार एवं संबंधित अधिकारी तथा उपभोक्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री आनंद ने कहा की जब हम बाजार में जाते हैं तो क्रेता को सावधान रहना जरूरी है। उपभोक्ता के साथ कहीं ठगी होती है तो उसके लिए उपभोक्ता के पास पक्का बिल होना चाहिए तभी हम कार्यवाही कर सकते हैं। इसलिए कोई वस्तु खरीदते समय बिल अवश्य लें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपभोक्ता फोरम के सदस्य श्री हरिहर यादव ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसे आयोजनों को ग्रामीण क्षेत्रों, स्कूलों में भी करें तो ज्यादा लोग जागरूक होंगे। हमें हर क्षेत्र में जागरूक होना जरूरी है। श्रीमती प्रीति परमार ने कहा कि हम कोई भी वस्तु खरीदते है तो उसका बिल अवश्य लें। इसके साथ ही उन्होंने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नापतौल, शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, बीमा, परिवहन, ऑयल कंपनी, बिजली कंपनी, दूरसंचार, स्थानीय निकाय, बैंक आदि द्वारा उपभोक्ताओं को विभागीय जानकारी दी गई। साथ ही विभागीय प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अतिथियों ने अवलोकन करते हुये प्रदर्शनी प्रभारियों से प्रश्न किये। कार्यक्रम का संचालन श्री वीरेन्द्र कुमार चन्सौरिया ने किया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास टीकमगढ़ शहरी श्रीमती अनिता खरे, श्री राजकुमार यादव, श्री केपी प्रजापति, श्री राजेश तिवारी, श्री ललित मेहरा, श्री हरिराम धुर्वे, श्री आरएस दहायत, श्री मनीष तिवारी, श्री सुधीर खरे सहित उपभोक्ता एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।