मिशन नगरोदय कार्यक्रम हुआ आयोजित
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राकेश गिरी रहे मौजूद
टीकमगढ़ -मिशन नगरोदय कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार 12 मार्च 2021 को नगर के स्थानीय महिला पार्क के पास स्थित नजरबाग मंदिर प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक राकेश गिरी मुख्य रूप से मौजूद रहे जहाँ विधायक राकेश गिरी ने दीप प्रज्वलित कर एवं कन्याओं का तिलक बा पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब 3300 करोड़ के विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरण और नगरीय निकाय में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया यह कार्यक्रम भोपाल में शुरू हुआ जिसका लाइव प्रसारण किया गया विधायक राकेश गिरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर तक के व्यक्ति को शासन की योजना का लाभ मिले जिसको लेकर हमारी सरकार निरंतर इस ओर काम कर रही है वहीं उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल योजना सहित कई योजनाओं का लोगो को लाभ दिलाया जा रहा है इसलिए आप सभी इन योजनाओं का लाभ अवश्य ले इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश गिरी गोस्वामी,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष टीकमगढ़ विधायक प्रतिनिधि श्रीमती लक्ष्मी गिरी गोस्वामी, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना व जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, टीकमगढ़ एसडीएम सौरभ मिश्रा, भाजपा युवा नेता प्रवीण कुमार चौधरी , सुरेंद्र भोले चौरसिया, अभिषेक खरे रानू , बृज किशोर तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह बुंदेला, पुष्पेंद्र केशवगढ़, संगम करोसिया, किशन साहू, वं सहित बड़ी संख्या में हितग्राही और नगर के लोग मौजूद रहे।
टीकमगढ़ से राकेश सोनी की रिपोर्ट