सेवा दिवस के रूप में मनाया प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्म दिवस

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी ने जिला अस्पताल में पहुंचकर मरीजों को किए फल वितरित

टीकमगढ़। शुक्रवार के दिन मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्म दिवस पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी गिरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सेवा दिवस के रुप में मनाया जहां उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों को फल वितरित किए और उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी गिरी ने शहर के महिला पार्क पहुंचकर वृक्षारोपण भी किया पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी गिरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आज उनके जन्मदिवस के उपलक्ष में हम सभी कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रुप में मनाया एवं जिला अस्पताल पहुंचकर वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों को फल वितरित किए एवं महिला पहुंचकर वृक्षारोपण किया पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी गिरी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना जन्मदिन वृक्ष लगाकर मनाया है वही हम सभी ने भी उनका जन्मदिन वृक्ष लगाकर एवं सेवा दिवस के रूप में मनाया है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कहा गया था कि पेड़ है तो ऑक्सीजन है ऑक्सीजन है तो जीवन है इसलिए वृक्ष भी जीवन है मैं अपना जन्मदिन पेड़ लगाकर ही मनाऊंगा एवं मैंने एक साल तक रोज एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है धरती हमारी मां है मां हमें सब कुछ देती है लेकिन हमें भी मां को कुछ देना है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी गिरी ने कहा कि वृक्ष हम सभी को सब कुछ देता है इसलिए हम सभी को एक वृक्ष जरुर लगाना चाहिए इस मौके पर मोनू खान ,शिवकली लोधी, इंदिरा तिवारी, पवन तिवारी, गजेंद्र गिरी , किशन साहू, अंबुज खरे, यश नायक ,सचिन राय एवं अस्पताल स्टाफ कर्मचारी गण मौजूद रहे।
टीकमगढ़ से राकेश सोनी की रिपोर्ट