इंदौर का यह “दानपात्र” बन रहा लाखों जरुरतमंदो का मसीहा
हर साल जब ठण्ड का मौसम दस्तक देता है तो किसी के लिए मजा तो किसी के लिए सजा बन जाता है आज भी सड़को पर न जाने कितने ही बच्चे ,बूढ़े परिवार इस कड़कडाती ठण्ड में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर है हर साल हम अखबारों में पढ़ते है की फुटपाथ पर लोग ठण्ड से मर गए लेकिन हकीकत तो यह है की वह ठण्ड से नहीं कपड़ो की कमी से मरे है जो की आपके और हमारे पास जरुरत से ज्यादा है और उनके पास नहीं है जरुरी नहीं की हर बार मदद पैसो से ही की जा सकें , आप अपने जरुरत से अधिक सामान को भी जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाकर उनकी मदद कर सकते है वह भी घर बैठे निःशुल्क और यह कार्य “दानपात्र” प्लेटफॉर्म के माध्यम से मुमकिन हो पा रहा है “दानपात्र” घरो से निकलने वाले ऐसे ही गैरजरूरी सामान को फेंकने से बचाने और उसे उपयोग लायक बना जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाने के लिए शुरू की गयी पहल है “दानपात्र” देने वालों और लेने वालों के बीच सेतु बनकर दोनों की ही मदद कर रहा है इससे अभाव में दम तोड़ रहे लाखों परिवारों को तो नयी जिंदगी मिल ही रही है साथ ही इससे इन अभावो के कारण जन्मे अपराधों को भी रोकने में मदद मिल रही है पैसो से तो हम चंद लोगों की मदद कर सकते है लेकिन अगर हम सभी मिलकर अपने उपयोग में न आ रहे सामान को फेंकने की बजाय डोनेट करे तो बड़े पैमाने पर जरूरतमंद परिवारों की मदद की जा सकती है और यह “दानपात्र” के माध्यम से संभव हो रहा है “दानपात्र” टीम द्वारा हर शनिवार ,रविवार डोनेशन ड्राइव रखी जाती है जिसके माध्यम से जरूरतमंद परिवारों तक सामान पहुँचाया जाता है युवाओँ के लिए छुट्टि का दिन आमतौर पर मौज मस्ती का दिन होता है लेकिन “दानपात्र” से जुडी युवाओं की टीम कुछ हटकर करती है ये युवा छुट्टी के दिन मनोरंजन करने की बजाय सामाजिक सरोकार का काम करते है हर शनिवार, रविवार टीम के सभी सदस्यों यश गुप्ता , क्षितिज अग्रवाल ,मुकुंद सेठिया ,पवन जैन , दीपक पाटीदार ,मितांशी बोरना ,नितेश भागवत , भीमराव , अमन पाटोद ,सुरेश शर्मा प्रियंका रमानी ,सागर पुरानी ,सनी डोनर द्वारा बस्ती के जरूरतमंद परिवारों तक कपड़े , खिलौने ,बर्तन ,राशन ,किताबें एवं घर का अन्य सामान पहुँचाया जाता है | “दानपात्र” द्वारा जो भी सदस्य इस नेक कार्य से जुड़ते है उन्हें सम्मान स्वरुप सर्टिफिकेट दिया जाता है जिससे वह प्रेरित हो और इसी तरह निरंतर समाज सेवा में अपना योगदान दे | शहरवासी फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से “दानपात्र” द्वारा किये जा रहे कार्य को देख रहे है और सराह रहे है दानपात्र की पारदर्शिता की वजह से 50 हजार से अधिक इंदौरवासी इस पहल से जुड़ चुके है और जुड़ने का यह सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है घर घर जाकर पुराने सामान को इकट्ठा कर उपयोग लायक बना टीम द्वारा अब तक 5 लाख से ज्यादा जरुरतमंद परिवारों की मदद कि जा चुकी है एवं जल्द ही इसे इंदौर के साथ साथ अन्य शहरों में भी शुरू करने कि योजना है जिससे एक बड़े स्तर जरुरतमंद परिवारों की मदद को जा सके।
इंदौर शहर में दानपात्र टीम लगातार यह जागरूकता फैला रही है की जिस किसी के घर में भी गैरजरूरी सामान है तो वह उसे फेंके नहीं , दानपात्र के हेल्पलाइन नंबर 6263362660 , 7828383066 पर संपर्क कर घर बैठे निःशुल्क किसी जरूरतमंद तक पहुंचाए साथ ही अगर आपकी नजर में भी ऐसे जरूरतमंद परिवार या बच्चे है तो उनकी जानकारी दानपात्र को दे। जिससे दानपात्र टीम उनकी मदद कर सके साथ ही जो भी सदस्य “दानपात्र” मुहीम से वालंटियर के रूप में जुड़ना चाहते है वह “दानपात्र” टीम से संपर्क इस नेक कार्य से जुड़ सकते है |