टीकमगढ़ । भारतीय मानवाधिकार एशोसिएशन द्वारा 72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कार्यालय गुलाब गार्डन में प्रदेश अध्यक्ष निगरानी महंत श्री रामकृष्ण मामूलिया जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । प्रदेश सचिव निगरानी श्री सतीशचंद्र खरे जी की उपस्थिति रही । भारत माता की जय के नारे लगाये गये ।
तत्पश्चात् कार्यालय में मीटिंग का आयोजन हुआ । जिसमें हमारे जिलाध्यक्ष रामबाबू साहू द्वारा सभी को कार्ड रिन्युवल के संबंध में बताया गया । नये मेम्बरशिप के लिये भी सभी पदाधिकारियों से जल्दी से जल्दी सदस्य बनाये जाने पर जोर दिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष महंत श्री मामूलिया जी ने कार्यक्रम की तारीफ की व सभी पदाधिकारियों को मिलकर कार्य करने की प्रेरणा दी व राष्ट्रीय कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में चर्चा की गई ।
प्रदेश सचिव निगरानी श्री सतीशचंद्र खरे जी द्वारा कार्यालय प्रभारी से जानकारी ली गई व शिकायतों को निपटाने जल्दी से जल्दी बोला गया । इसी बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय श्री अनुराग चंद्रवंशी जी की जूम मीटिंग द्वारा सम्बोधन करना था। लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण जूम मीटिंग में लोग नहीं जुड़ पाये बाद में राष्ट्रीय
अध्यक्ष जी ने सभी को शुभकामनाएं दी।
कार्यालय प्रभारी नृपेन्द्र सिंह जी द्वारा आज शानदार इन्तजाम किया गया । जिसकी सभी लोगों ने तारीफ की । अन्त में जिला सचिव राकेश सोनी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया । मीटिंग में श्रीमती नीरज द्विवेदीजी, श्रीमती रामकुमारी द्विवेदी, शैलेन्द्र सिंह, स्वतंत्र जैन, डाॅ. राजेश बिलगैयां, विरथरे जी एड., शिवेन्द्र मिश्रा, जिबराईल खांन, भरत कुशवाहा, पुष्पेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
टीकमगढ़ से राकेश सोनी की रिपोर्ट