गरिमा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस
कलेक्टर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं परेड की सलामी ली

टीकमगढ़, 26 जनवरी 2021। टीकमगढ़ जिले में आज 72वां गणतंत्र दिवस शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुये गरिमा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं परेड की सलामी ली। इसके पश्चात कलेक्टर श्री द्विवेदी ने एस.पी. श्री प्रशांत खरे के साथ परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन के बाद मुख्य अतिथि ने शांति एवं सद्भावना के प्रतीक स्वरूप आकाश में गुब्बारे छोड़े। इसके पश्चात परेड कमांडर आर. आई. श्री दिनेश लत्या एवं परेड टू आई.सी.सूबेदार श्रीमती आर्या पाराशर तिवारी के नेतृत्व में परेड ने मार्च पास्ट किया।
मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने परेड कमांडरों आर.आई. श्री दिनेश लत्या, सूबेदार श्रीमती आर्या पाराशर तिवारी, कमांडर एस. आई. श्री बृषभान सिंह पटवा, एस.आई. श्री अजय प्रताप सिंह, एस.आई. श्री जयेन्द्र गोयल तथा पी.सी. श्री गोविन्द नारायण रेगर से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पर्वतलाल अहिरवार, श्री अमित नुना, जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्री आईजे खलको, एएसपी श्री एमएल चौरसिया, सहायक कलेक्टर श्री हिमांशु प्रजापति, संयुक्त कलेक्टर श्री सीपी पटेल, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर डाॅ. अभिजीत सिंह, श्री हर्षल चैधरी, शासकीय सेवक, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक एवं बच्चे तथा महिलायें बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
महिला एवं बाल विकास, यातायात पुलिस तथा म.प्र. आजीविका मिशन टीकमगढ़ की झांकियां संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहीं
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित शासकीय योजनाओं की थीम पर आधारित झांकिया निकाली गईं। इनमें से महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला सशक्तिकरण की वन स्टाप सेंटर, यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा तथा म.प्र. आजीविका मिषन टीकमगढ़ की झांकी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कृषि विभाग ने हाईटेक फार्मिंग समन्वित कृषि प्रणाली तथा आदिम जाति कल्याण विभाग की वनाधिकार थीम पर आधारित झांकी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जिला पंचायत की स्वच्छता थीम पर आधारित झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग ने अंतव्रर्ती फसलें अपनाएं-लाभ बनाऐं, पषुपालन ने पशुपालन योजनाओं एवं बर्ड फ्लू नियंत्रण का प्रदर्शन, लोकसेवा प्रबंधन की समाधान एक दिवस, मत्स्य की प्रधानमंत्री मत्स्य सम्प्रदा योजना, षिक्षा विभाग की कोरोना काल में शिक्षा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की कोडिव-19 तथा आयुष्मान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी की जल ही जीवन, आदिम जाति कल्याण की वनाधिकार, जल संशाधन की बानसुजारा परियोजना, सहकारिता की उपार्जन, नगरीय निकाय की प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना तथा म.प्र. आजीविका मिषन टीकमगढ़ की आजीविका थीम पर आधारित झांकियां निकाली गई।


सशस्त्र परेड में डीएफ की टुकड़ी रही प्रथम
कार्यक्रम में आयोजित परेड में एसएएफ, डीईएफ की दो एवं होमगार्ड नगर सेना की टुकड़ियों ने प्रदर्शन किया। इनमें से डीएफ को प्रथम एवं होमगार्ड नगर सेना की टुकड़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
इस अवसर पर कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों एवं अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेवा निवृत्त आयुष अधिकारी डाॅ. ए.के. उपाध्याय ने किया।
टीकमगढ़ से राकेश सोनी की रिपोर्ट