बाकानेर । अमन सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक मंच बड़वानी द्वारा आगामी 20 फरवरी को कोरोना सैनिकों गायकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को खलघाट ग्राम में संगीत कार्यक्रम रख सम्मानित करेगा। इसी उद्देश्य को लेकर पटेल राजभोज खलघाट में बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि एडवोकेट नारायण सिंह चौहान खलघाट विशेष अतिथि शासकीय अधिवक्ता शाहिद खान धर्मपुरी डॉक्टर ओम जोशी जनपद उपाध्यक्ष वाकानेर प्रेस क्लब खलघाट के मुकेश यादव राहुल डोंगले खलघाट कार्यक्रम की अध्यक्षता फिल्म अभिनेता निर्देशक मयंक साधु ने की ।

इस अवसर पर शासकीय अधिवक्ता शाहिद खान ने कहा संगीत सभी को जोड़ने की प्रेरणा देता है अमन ग्रुप काबिले तारीफ काम कर नए गायकों को मंच देकर साथी को रो ना योद्धा समा जिक क्षेत्र में योगदान देने वालों को सम्मानित करना एक अच्छी पहल है श्री चौहान ने कहा गंगा जमुना की तहजीब हमारे देश का संगीत है और हमारे देश के गायक देश दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं अमन मंच के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को मौका मिलता है तो इससे बड़ी और खुशी की बात क्या होगी मां नर्मदा तट नर्मदा किनारे खलघाट में ऐसे आयोजन होना उपलब्धि है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद रिजवान अली एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजेश पाटीदार अशफाक बबलू वांकानेर नितिन शर्मा धर्मपुरी धन्ना लाल सोलंकी पानवा प्रेस क्लब खलघाट के जितेंद्र चौहान सचिन मालवीय कमल सोलंकी रोहित पटेल खलघाट उपस्थित थे ।संचालन शौकत मंसूरी ने किया आभार मयंक साधु ने माना।