टीकमगढ़, 04 जनवरी 2021। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षकों से संवाद किया। समीक्षा बैठक में कलेक्ट्रेट परिसर टीकमगढ़ में स्थिति एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एसके मालवीय, एडीषनल एसपी श्री एमके चैरसिया, सहायक कलेक्टर श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, बल्देवगढ़ श्री संजय जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री विकास आनंद, श्री हर्षल चौधरी, जिला पंचायत एसीईओ श्री चंद्रसेन सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान बैठक में रोजगार मूलक योजनाओं, मनरेगा, स्व-सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिये बैंक लिंकेज, मार्केट  लिंकेज और उनके माध्यम से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण आदि की भी समीक्षा की। उन्होंने लोक परिसम्पत्तियों के प्रभावी प्रबंधन के लिये जिलों में किये गये कार्यों, प्रदेश में गौशालाओं के संचालन और प्रबंधन की समीक्षा की। इसी प्रकार श्री चौहान प्रदेश में खनिजों के अवैध उत्खन्न की रोकथाम और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के साथ ही अन्य अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और समीक्षा की तथा आवश्‍यक निर्देश दिये।   
@ टीकमगढ़ ndtv18 राकेश सोनी की रिपोर्ट