84 लाख की लागत से धर्मकांटे से जिंसी तक प्रकाश की रौशनी से जगमग हुआ क्षेत्र विधायक आरिफ मसूद ने किया लोकार्पण

भोपाल। काॅगे्रस विधायक आरिफ मसूद  लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्याें को गति प्रदान कर रहे हैं उसी क्रम में अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चौराहों का सौंदर्यकरण का कार्य प्रारम्भ कर भोपाल और अपने विधानसभा क्षेत्र को संुदर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। विधायकनिधि 84 लाख की लागत से वार्ड 42 और 43 में किया सौंदर्यकरण कार्य। भोपाल नं. 1 बने इसी कड़ी मंे आज इस कार्य का लोकार्पण कर धर्मकाटे से जिंसी चैराहे तक प्रकाश की रौशनी से यह क्षेत्र जगमगा गया।
इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा मध्य विधानसभा क्षेत्र में लगातार मेरे द्वारा विकास कार्य किये जा रहे हैं विकास कार्याें के साथ-साथ मेरे द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं पर भी लगातार ध्यान दिया गया है मैने अपने विधानसभा क्षेत्र में अनेकों संजीवनी मोहल्ला क्लीनिक खुलवाकर आम जनता के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया है वहीं सड़क, नाली, बिजली मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान देकर कार्य प्रारंभ किये हैं उसी कड़ी में आज धर्मकांटे से लेकर जिंसी चैराहे तक जो भोपाल का प्रमुख चैराहा है आज से इस क्षेत्र को प्रकाश की रौशनी से जगमग किया।
इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्री मो. सगीर, पूर्व पार्षद श्रीमती शमीम नासिर, मीना यशवंत यादव, रेहान गोल्डन, युवा काॅगे्रस जिला अध्यक्ष नरेन्द्र गोलू यादव, फ़ज़लुर रहमान राजा मियां, एहतेशाम उद्दीन, मुक़ीद फारूकी, समीर अहमद, मो. शब्बीर खान, आमिर अली, सै. अकबर अली, मो. हसीन, अख़्तर भाई, फारूक कुरैशी, संजय वर्मा, नजीब लाला, विजय मिश्रा, अनवर मीटर, अशरफ बंटी, मतीन अल्ताफ खान, जावेद भाई, शेहज़ान अहमद जिम्मी, शेज़ी, मुबीन भाई, जावेद मंसूरी, अब्दुल रहमान ज़ाहिद उल्ला, अल्मास, रईस मौलाना, नफीस गुड्डू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।