हनुमानगंज क्षेत्र स्थित डेरी एवं जिम सप्लीमेन्ट शॉप पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही
क्राइम ब्रांच की मिलावटखोरी पर लगातार कार्यवाही जारी।
ऽ हनुमानगंज क्षेत्र में कबाडखाना रोड स्थित एक डेरी शॉप पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की सयुक्त कार्यवाही।
ऽ खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा डेरी शॉप से 03 सैम्पल लिये गये।
भोपाल।थाना क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की हनुमानगंज क्षेत्र कबाडखाना रोड पर स्थित डेरी पर दूध, दही, पनीर, मक्खन आदि पदार्थो में मिलावट अमानक पदार्थ विक्रय किया जा रहा है। उक्त सूचना को खाद्य विभाग को अवगत कराया गया। सूचना पर खाद्य विभाग एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मिलकर थाना हनुमानगंज क्षेत्र के कबाडखाना रोड स्थित अनमोल डेरी शॉप पर विक्रय किये जाने वाले दूध, दही, पनीर, मक्खन, सप्रेठा दही प्रोडक्ट विक्रय किये जा रहे थे, जानकारी कृमशः निम्न प्रकार हैः-
अनमोल डेरी शॉप :- इस डेरी के मालिक श्री अजीत सतवानी संचालित पता कबाडखाना हुनमानगंज भोपाल उक्त डेरी करीब 04 साल से संचालित है। जिसमें पनीर, दूध, मक्खन के 03 सैम्पल सहायक खाद्य अधिकारी श्री बी.एस. धाकड एवं श्री अरूणेश कुमार पटेल के द्वारा लिये गये है। खाद्य पदार्थो में मिलावटखोरी रोकने के लिये क्राइम ब्रांच एवं खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई है। जो भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।
आमजनता से अपील है कि उनके संज्ञान में यदि कही असुरक्षित/अस्वास्थकर खाद्य सामग्री का निमार्ण हो रहा हो तो उसकी सूचना क्राइम ब्रांच थाना (0755-2443212) एवं खाद्य विभाग (7000392009, 7000534116) को देवे।