बोरसड आनन्द से बिलाल मलेक की रिपोर्ट।
गुजरात। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय पत्रकार संगठन “प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स” सहित “आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एन्ड सोशल जस्टिस कौंसिल ” के राष्ट्रीय महासचिव तथा A12 न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक शाकिर मलेक को पत्रकारिता एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए गत दिनों अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में कृष्णा चौहान फाउंडेशन के अंतर्गत आयोजित लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2020 सम्मान से नवाजा गया।


इस शानदार कार्यक्रम में सुधाकर शर्मा, संगीतकार दिलीप सेन, सिंगर शाहिद मालया, अभिनेता सुनील पाल, अजाज खान, ब्राइट आउटडोर के संचालक डॉ योगेश लखानी, अरविंद वाघेला, दीपा नारायण झा, आज तक की चारु मलिक, के के गोस्वामी, अप्पू राजा, ज़ेबा काज़ी, नाफे खान, अली खान, मॉडल एक्ट्रेस रूबी अहमद की विशेष उपस्थिति रही।
लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड, बॉलीवुड में डिजिटल मार्केटिंग को ऊंचाई देने वाले इंकिंग आइडियाज के संचालक वसीम अमरोही के अलावा फिल्मी मंत्रा के संचालक मुर्तुजा इब्राहिम रंगवाला, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सोहैल अब्बास, निर्माता संदीप नागराले, करणी सेना की मुम्बई अध्यक्ष डॉ रिचा सिंह, लेखिका तृष्णा प्रकाश सामत, समाजसेविका अनिता तावड़े, सामाजिक कार्यकर्ता मयंक शेखर, अविनाश गोयल, शब्बीर शेख, डॉ रहमान शेख, सिंगर राधे राधे, अभिनेता पंकज मेहता सहित पत्रकारों में संतोष साहू, सोहेल फिदाई, अमित मिश्रा, कृष्णा के. शर्मा, गायत्री साहू, संदीप कुमार डे ( एस. के. डे ), जितेंद्र शर्मा, दैनिकभास्कर के प्रमोद तेवतिया, राजकुमार तिवारी, नरेंद्र शर्मा, राजा राम सिंह, जयेश गोहिल, प्रेस फोटोग्राफर राजेश कोरिल, अब्दुल कादिर को प्रदान किया गया। साथ ही सभी को कोरोना वारियर सर्टिफिकेट और सम्मान चिन्ह भी दिया गया।
इस कोरोना महामारी के समय में सभी अतिथि और अवार्डी ने सरकारी आदेशानुसार मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की कोशिश की। लंबे लॉकडाउन के बाद लीजेंड बाबा साहब फाल्के अवॉर्ड 2020 ने सभी के चेहरे पर खुशी भर दी।
अवार्ड शो में दर्शकों का मनोरंजन करने हेतु नृत्य गीत संगीत भी रखा गया था। स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया। शाहिद माल्या ने भी एक गीत गाया और शिरीन फरीद की खूबसूरत नृत्य प्रस्तुति से समां बंध गया।