दिल्ली ।पत्रकारों के अधिकारों एवं उनके कल्याण के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय पत्रकार संगठन” प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स “के राष्ट्रीय संरक्षक प्रवीण कोमल , राष्ट्रीय संयोजक सुरिंदर पाल वर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस सहमति से संगठन की पंजाब इकाई का गठन किया गया ।
संगठन महासचिव खेमराज चौरसिया के अनुसार पंजाब प्रदेश इकाई में:-
श्री ज़हूर अहमद चौहान संगरूर, ——प्रदेश अध्यक्ष
श्री नितिन कुमार लुधियाना, ———–वरिष्ठ उपाध्यक्ष
श्री राजेंद्र रीखी अमृतसर —————–उपाध्यक्ष
श्री राजेंद्र सिंह क्लाबुला बरनाला,——-उपाध्यक्ष
श्री राकेश रीखी संगरूर,————–महासचिव
श्री अमजद हुसैन मोंगा,————–संयुक्त सचिव
श्री राकेश कुमार बरनाला, ———-कोषाध्यक्ष
शेष अन्य की घोषणा शीघ्र की जायेगी।