पचमढी मे आयोजित हुई कार्यशाला……… मध्यप्रदेश ,होशँगाबाद जिले मे है पचमढी ..………पचमढी युवा विज्ञान परिषद मध्य प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद के सहयोग एवं मार्गदर्शन में स्थानीय स्तर पर लोक कला माध्यम द्वारा चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या प्रशिक्षण कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 25 नवंबर 2020 से 29 नवंबर 2020 पचमढ़ी होशंगाबाद में किया जा रहा है ।
कार्यशाला के उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री अखिल बिहारी दास सी ई ओ छावनी परिषद पचमढ़ी उपस्थित रहे आयोजन की अध्यक्षता श्री पंकज जायसवाल उपाध्यक्ष छावनी परिषद पचमढ़ी द्वारा की गई इस अवसर पर परिषद के सचिव सुनील आनंद एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ पीके जैन विशेष रुप से उपस्थित रहे श्री अखिल बिहारी दास ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक विकास के लिए यह आवश्यक है कि समाज में व्याप्त अंधविश्वास दूर हो और आम आदमी के अंदर वैज्ञानिक चेतना का विकास हो उन्होंने कहा कि हमें अंधविश्वास उन्मूलन को सामाजिक विकास के परिपेक्ष में ही देखना चाहिए जब तक समाज से कुरीतियां और अंधविश्वास दूर नहीं होंगे हम समाज का समुचित विकास नहीं कर पाएंगे। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे श्री पंकज जायसवाल ने कहा कि हमें अपने समाज के परंपरागत ज्ञान को समझाने की बहुत आवश्यकता है कार्यक्रम का परिचय परिषद के सचिव सुनील आनंद ने दीया इस अवसर पर विशेष रुप से संतोष जैन पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद डॉ एस शेखर प्राचार्य महाविद्यालय पचमढ़ी मनीष गुप्ता प्राचार्य बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्री सुभाष काकड़े प्रभारी प्राचार्य छावनी परिषद एवं वरिष्ठ पत्रकार मनोज दुबे एवं गोविंद अग्रवाल उपस्थित थे।
कार्यशाला के अंतर्गत प्रतिभागियों को चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या में लोक माध्यम का उपयोग किस प्रकार कर सकते हैं बताया गया जिसमें प्रतिभागियों द्वारा स्क्रिप्ट लेखन, पुतल मेकिंग ,जिसमें राड पपेट एवं दास्तान पपेट शामिल है प्रदान किया गया साथ ही साथ प्रतिभागियों द्वारा नाट्य विधा की बारीकियां एवं नाट्य विधा के साथ किस प्रकार पुतल का उपयोग करते हुए चमत्कारों के पीछे छिपे विज्ञान को जन सामान्य के लिए किस प्रकार पहुंचाया जा सकता है का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है
प्रतिभागियों द्वारा दस्ताना पपेट के लिए बेस तैयार किया गया साथ ही साथ विभिन्न समूहों में प्रतिभागियों द्वारा अपने नाट्य प्रदर्शन के लिए विभिन्न डायलॉग को बोल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
कार्यशाला के परिचय सत्र में अतिथि के रूप में श्री आर एस शिवकर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री यशवंत साहू समाजसेवी द्वारा की गई कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में श्रीमती वंदना बेलवंशी छिंदवाड़ा एवं सुनील सारथी सीहोर उपस्थित है।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को बोतल बनाना चलना स्क्रिप्ट लिखना नाट्य मंचन के प्रशिक्षण के साथ-साथ चमत्कारों के पीछे छिपे सच को भी बताया जाएगा।