मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के 145 नव-निर्मित शैक्षिक भवनों का किया वर्चुअल लोकार्पण
विधायक टीकमगढ़ श्री गिरि ने फीता काटकर किया स्कूल का शुभारंभ
जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम शासकीय हाईस्कूल अनंतपुरा में संपन्न
टीकमगढ़। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल स्थित मिंटो हॉल से आदिम-जाति कल्याण विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के 497 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से नव-निर्मित 145 शैक्षिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया।
टीकमगढ़ जिले में मुख्य कार्यक्रम शासकीय हाईस्कूल अनंतपुरा विकासखंड टीकमगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल से टीकमगढ़ जिले के 5 शासकीय हाईस्कूल, 2 शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा एक करोड़ 94 लाख रूपये की लागत से निर्मित शासकीय अनुसूचित जाति प्री.मै. कन्या छात्रावास तहसील जतारा का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी ने फीता काटकर भवन का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पर्वतलाल अहिरवार, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसके मालवीय, सहायक कलेक्टर श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री एमके प्रजापति, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री आरके हनुमंते, एसीईओ श्री चंद्रसेन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जेएस बरकड़े, प्रधानाचार्य, शिक्षक, ग्रामीणजन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिले के जिन नव-निर्मित शैक्षिक भवनों का लोकार्पण हुआ, उनमें आदिम-जाति कल्याण विभाग के एक करोड़ 94 लाख रूपये की लागत से निर्मित शासकीय अनुसूचित जाति प्री.मै. कन्या छात्रावास तहसील जतारा, स्कूल शिक्षा विभाग के 5 करोड़ रुपये लागत के 5 हाई स्कूल एवं 3 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित हायर सेकेण्डरी शाला भवन शामिल हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीकमगढ़ जिले के एक करोड़ रूपये की लागत से निर्मित शासकीय हाईस्कूल भानपुरा तहसील खरगापुर, एक करोड़ रूपये की लागत से निर्मित शासकीय हाईस्कूल बडेरा तहसील खरगापुर, एक करोड़ रूपये की लागत से निर्मित शासकीय हाईस्कूल सकेरा भंडारन तहसील लिधौरा, एक करोड़ रूपये की लागत से निर्मित शासकीय हाईस्कूल पठाराम तहसील निवाड़ी, एक करोड़ रूपये की लागत से निर्मित शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल सरकनपुर तहसील बल्देगवढ़, एक करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से निर्मित शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल फुटेर, एक करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से निर्मित शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल लारोन तहसील खरगापुर, एक करोड़ रूपये की लागत से निर्मित शासकीय हाईस्कूल अनंतपुरा तहसील टीकमगढ़ एवं एक करोड़ रूपये की लागत से निर्मित शासकीय हाईस्कूल नंदनवारा तहसील मोहनगढ़ तथा एक करोड़ 94 लाख रूपये की लागत से निर्मित शासकीय अनुसूचित जाति प्री.मै. कन्या छात्रावास तहसील जतारा का वर्चुअल लोकार्पण किया।
टीकमगढ़ से राकेश सोनी की रिपोर्ट