दिल्ली। पत्रकारों के अधिकारों एवं उनके कल्याण के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय संगठन “प्रेस काउंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट “के संरक्षक प्रवीण कोमल , राष्ट्रीय संयोजक सुरिंदर पाल वर्मा एवं काउंसिल अध्यक्ष सैयद खालिद कैस सहमति से काउंसिल की राष्ट्रिय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान एवं उड़ीसा प्रभारी श्रीमती सरोज जोशी ने अजमेर राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार सैयद मुज़फ़्फ़र अली को प्रदेश संयोजक राजस्थान एवं कटक उड़ीसा के पत्रकार रामा चंद्रा दश को प्रदेश संयोजक उड़ीसा नियुक्त किया है।