टीकमगढ़.।कोविड 19 मे कार्यरत समस्त कर्मचारियों ने अनुबंध को समाप्त कर नियमित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौपते हुये कहा कि सर हम समस्त कर्मचारी ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम नियंत्रण उपचार पूरे मध्यप्रदेश में विगत 3 महीनों से लगातार अस्थाई पदों पर कार्यरत पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड-19 के संदिग्ध एवं पॉजिटिव मरीजों के सीधे संपर्क में रहते हुए इलाज किया है पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की भारी मात्रा में कमी होने के कारण सही इलाज नहीं हो पा रहा है यदि कोविड-19 से संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों का नियमितीकरण की स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मांग की है कोविड-19 स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी हो सके स्वास्थ्य कर्मचारियों के नियमितीकरण के चार बिंदुओं पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मांग की है सुविधा की दृष्टि से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों का अनुबंध खत्म कर दिया जाए उनके स्वास्थ्य कर्मचारियों को हाल ही में समस्त प्रदेश में 1 माह का एक्सटेंशन किया गया है जिसे बढ़ाकर स्थाई तौर पर नियुक्त किया जाए मध्यप्रदेश शासन द्वारा जो कर्मवीर कल्याण योजना की घोषणा की गई है जिसमें सभी स्वास्थ्य कर्मी जोगी कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण में कार्य कर रहे हैं उन सभी का 50 लाख का बीमा लागू किया जाए कर्मचारियों के संपर्क में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को ₹10000 की प्रोत्साहन राशि देने की बात मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी जो आज तक नहीं मिली इसको दिलाने की बात की जाए। साथ ही एक ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीकमगढ़ के साथ विधायक टीकमगढ़ राकेश गिरि को भी ज्ञापन सौपे है मागे पूरी करवाने की मांग की है ।
टीकमगढ़ से राकेश सोनी रिपोर्ट