नीमच। म.प्र. में भाजपा की सरकार के आने के बाद सामुहिक दुष्कर्म, हत्या एवं महिलाओं को प्रताड़ना दिये जाने के अनेक मामले दिन-प्रतिदिन सामने आ रहे है। अभी पिछले दिनों उत्तरप्रदेश में वाल्मीकि समाज की एक युवती के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सामुहिक बलात्कार किया गया तथा परिवार की बिना अनुमति के उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत काठेड़ ने कहा कि म.प्र. में भाजपा की शिवराज सरकार में सामुहिक दुष्कर्म, हत्या एवं महिलाओं को प्रताड़ना की घटनाए दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भाजपा की वर्तमान सरकार में बेटियाँ सुरक्षित नहीं है। प्रदेश की कानून व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो चुकी है तथा महिलाओं एवं युवतीयों की आबरू लुटी जा रही है और उन्हें मौत के घाट उतारा जा रहा है। म.प्र. के इस तरह की घटनाएँ घटित होना पूरे प्रदेश में असुरक्षा का माहौल नजर आ रहा है। वर्तमान भाजपा सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान तथा प्रदेश के गृह एवं कानून मंत्री केवल अपनी सरकार को बचाने में लगे है श्री काठेड़ ने बताया कि म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने म.प्र. के खण्डवा, खरगोन, जबलपुर, सतना, नर्सिंहपुर, कटनी तथा भोपाल जिलों में जो बलात्कार की घटनाएँ सामने आयी है उन घटनाओं को लेकर उन्होंने दुःख व आक्रोश व्यक्त किया है तथा उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में अपराधियों के हौसले बुलंद है तथा बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। ऐसे प्रकरणों की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं हो रही है तथा परिवारजनो को प्रताड़ित किय जा रहा है।
म.प्र. में सामुहिक दुष्कर्म को लेकर *जिला कांग्रेस नीमच के प्रवक्ता भगत वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि* म.प्र. कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित किया गया है कि म.प्र. के खण्डवा, खरगोन, जबलपुर, सतना, नर्सिंगपुर, कटनी और भोपाल में बेटियों के साथ हुए सामुहिक बलात्कार हत्या के प्रकरणों के विरोध स्वरूप जिला कांग्रेस नीमच के मार्गदर्शन में जिले के प्रत्येक ब्लाॅक एवं तहसील स्तर पर भाजपा की प्रदेश सरकार के विरोध में 05 अक्टुबर को महात्मा गांधी तथा अम्बेडकर प्रतिमा के सामने प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक मौन धरना दिया जावेगा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री वर्मा ने बताया कि नीमच शहर में मौन धरना अम्बेडकर प्रतिमा के सामने जिला कांग्रेस नीमच के मार्गदर्शन में प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक मौन धरना आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, कांग्रेस के पदाधिकारी तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होगे।