जिले में 374 ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स को 37 लाख 40 हजार रूपए की ऋण राशि वितरित
मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित
टीकमगढ़, 24 सितम्बर 2020।गरीब कल्याण सप्ताह के दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत आज ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में 2-3 स्थानों पर किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से हितग्राहियों को संबोधित किया, जिसका सभी स्थानों पर लाईव प्रसारण किया गया। योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसके मालवीय ने अतिथियों के साथ हितग्राहियों को ऋण राशि के चैक वितरित किये।
म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले के विकासखण्ड टीकमगढ़ में 130 हितगाहियों को 13 लाख रूपये की राशि का वितरण किया गया। इसी क्रम में विकासखण्ड बल्देवगढ़ में 102 हितग्राहियों को 10.20 लाख रूपये, जतारा में 112 हितग्राहियों को 11.20 लाख रूपये एवं पलेरा में 30 हितग्राहियों को 3 लाख रूपये कुल 374 हितग्राहियों को 37.40 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया। आर्थिक मदद हेतु उक्त योजना अंतर्गत 10 हजार रूपये तक का ऋण बिना किसी ब्याज एवं क्रेडिट गारंटी की आवश्यकता के उपलब्ध कराया गया है तथा राज्य सरकार द्वारा ब्याज वहन कर क्रेडिट गारंटी ली गई है।
इस योजना अंतर्गत ऐसे हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है जो हाथ ठेला, साईकिल ठेला, रिक्शा ठेला इत्यादि से अपने छोटे-छोटे उद्यम जैसे-आईस्क्रीम, फल, चाट, सब्जी, ब्रेड-बिस्किट, जूता-चप्पल, कपडा, छोटे-बर्तन, झाडू-पैर पोश, स्ट्रीट वेण्डर, हाथ ठेला चालक, साईकिल रिक्शा चालक, कुम्हार, साईकिल मोटर रिपेरिंग, बढईगिरी, ग्रामीण शिल्पी बुनकर, धोबी, टेलरिंग, कर्मकार मण्डल से संबंधित व्यवसाय इत्यादि कार्यो में संलग्न होकर अपनी आजीविका चलाते हैं, लेकिन कोविड-19 संक्रमण की स्थिति के समय इनके व्यवसाय प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुए है।
पथ विक्रेता शब्द से किसी को भयभीत होने की जरूरत नही है गांव में शहर जैसे पथ नहीं है लेकिन आशय उन कामों से है जो उपरोक्त में उल्लेखित है। ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण वितरण कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रसेन सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक जिला पंचायत टीकमगढ़ सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तथा विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रहे ग्रामीण पथ विक्रेता उपस्थित रहे।
@ Ndtv 18 से राकेश सोनी की रिपोर्ट