ईरान –ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को उन समारोहों पर पाबंदी लगा दी जिनमें भीड़ जुटती है. ईरान में एक बार फिर से कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था खुली रहेगी.
हसन रूहानी के टेलीविजन संबोधन के कुछ देर बाद ही तेहरान में पुलिस ने शादी स्थलों और शोक सभाओं को बंद करने की घोषणा की. पुलिस ने कहा है कि अगले नोटिस तक ये बंद रहेंगे.
ईरान ने अप्रैल महीने के मध्य से लॉकडाउन में ढील देने की शुरुआत कर दी थी लेकिन हाल के दिनों में कोरोना के नए मामले तेज़ी से बढ़े हैं. शनिवार को कोरोना से ईरान में 188 लोगों की मौत हुई और इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 12,635 पहुंच गई है.
पिछले 24 घंटों में ईरान में कोरोना के 2,397 मामले सामने आए हैं. ईरान में अब तक कुल 255,117 संक्रमित हो चुके हैं. रूहानी ने शनिवार को कहा, ”पूरे ईरान में समारोहों को सख़्ती से बंद करने की ज़रूरत है. वो चाहे उत्सव में हो या ग़म में. अभी किसी उत्सव और सेमीनार का वक़्त नहीं है.
यहां तक कि यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाएं भी निलंबित कर दी गई हैं.” ईरान की सरकार का मानना है कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी इन्हीं समारोहों के कारण है. ईरान में कोरोना वायरस टास्क फोर्स के एक सलाहकार ने चेतावनी दी है कि अगर नियमों का सख़्ती से पालन नहीं किया गया तो ईरान में 50 से 60 हज़ार लोगों की मौत हो सकती है.