टीकमगढ़ । सागर कमिश्नर श्री जेके जैन तथा पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल कुमार शर्मा आज टीकमगढ़ जिले के प्रवास पर रहे। जिले के प्रवास के दौरान उन्होंने स्थानीय विश्राम गृह पहुंचकर कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्याें के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति, प्रवासी मजदूरों के रोजगार सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली, सहायक कलेक्टर श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री एमके प्रजापति, सीएमएचओ श्री एमके प्रजापति, सिविल सर्जन डाॅ. अमित चैधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
@ राकेश सोनी की रिपोर्ट