भोपाल : दिनांक 28 जून 2020
दिनांक 27.06.20 की शाम को मिनाल गेट नंबर 3 के सामने वाहन चैंकिग के दौरान एक मोटर साईकल पर दो लडके बहुत तेज गति से आ रहे थे जिन्हे अयोध्या नगर थाने के स्टाफ ने रोककर वाहन क्र एमपी 13 DT 1277 के कागजात मांगे, जो कागजात नही होना बताये वाहन स्वामी का नाम पता पूछा तो कभी कुछ कभी कुछ बता रहे थे । संदेह होने पर वाहन को व्हीडीपी पोर्टल के माध्यम से चेक किया गया तो वाहन स्वामी शहजाद खा के नाम से होना ज्ञात हुआ जिसके संबंध में संदेही 1. रोहित लोधी पिता प्रीतम सिंह लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम पगनेश्वर थाना सांची जिला रायसेन हालपता विहारी कालोनी पीपलबाली गली भानपुर थाना छोला मंदिर भोपाल 2.अनूप सिंह बैगा (मरावी) पिता अगनू छोटा बैगा उम्र 26 साल निवासी ग्राम नेउसा थाना डिंडौरी जिला डिंडौरी हालपता काकडा क्रेश झुग्गी बस्ती थाना अयोध्या नगर भोपाल के कब्जे से सहयोगी स्टाफ की मदद से बारीकी एवं विवेक पूर्ण ढंग से पृथक पृथक पूछताछ करने पर इनके द्वारा उक्त मोटर साईकल उज्जैन रेल्वे स्टेशन के वाहर रोड के किनारे से चोरी करना कबूल किया एवं अन्य स्थानों से भी वाहन चोरी करना बताया गया, जिसमें इनके द्वारा पल्सर मोटर साईकल MP04MG7776 गॉधी मार्केट पिपलानी से स्कूटर मैस्टो क्र MP04SZ4528 को हनुमान मंदिर के सामने रेल्वे स्टेशन के सामने भोपाल से बिना नंबर पल्सर जिसका चेचिस नबंर MD2A11CY4JWC30774 इंजन नबंर DHYWJC85792 को पीपुल्स मांल के सामने से चोरी करना कबूल किया।
आरोपी अनूप सिंह ने अपनी झुग्गी के बाडे में छिपाकर रखना बताया संदेहीगणों एवं साक्षियों तथा हमराह स्टाप के साथ अनूप सिंह के बाडे में पहुचकर उक्त वाहनों की बरामदगी की गई आरोपीगणों का कृत्य धारा 41(1-4) जा.फौ 379 भादवि का पाया जाने से मौके पर अप. क्र. 0/20 की कार्यवाही की करते आरोपीगणो से पूछताछ पर अप. क्र. 230/20 धारा 379 भादवि. में चोरी गई होण्डा डियो स्कूटर क्र.MP04SC7339 आरोपी रोहित लोधी के मकान विहारी कालोनी पीपलबाली गली भानपुर से जप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-
1. रोहित लोधी पिता प्रीतम सिंह लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम पगनेश्वर थाना सांची जिला रायसेन हालपता विहारी कालोनी पीपलबाली गली भानपुर थाना छोला मंदिर भोपाल।
2.अनूप सिंह बैगा (मरावी) पिता अगनू छोटा बैगा उम्र 26 साल निवासी ग्राम नेउसा थाना डिंडौरी जिला डिंडौरी हालपता काकडा क्रेश झुग्गी बस्ती थाना अयोध्या नगर भोपाल।