टीकमगढ़ । जिला न्यायालय परिसर टीकमगढ़ में आज कोविड-19 प्रोटोकॉल तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ई सेवा केंद्र का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
कम्प्यूटर प्रभारी तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रशांत शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर के निर्देश पर जिला न्यायालय परिसर में ई सेवा केंद्र की शुरुआत की गई है जिसमें अधिवक्ता एवं पक्षकार घर बैठे आवेदन कर सकते हैं एवं अपने प्रकरण से संबंधित जानकारी को हासिल कर सकते हैं। अधिवक्ता एवं पक्षकार के लिए उनके प्रशिक्षण एवं जानकारी के लिए ई सेवा केंद्र में ही सुविधा दी गई है जिस से वे प्रकरणों में आगामी दिनांक की जानकारी, ई कोर्ट ऐप का उपयोग, आदेश/निर्णय की जानकारी, ऑनलाइन कोर्ट फीस, जिला न्यायालय की वेबसाइट ूूूण्कपेजतपबजेण्मबवनतजेण्हवअण्पदध्जपांउहंती का उपयोग आदि की जानकारी एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा, ई स्टाम्प नॉन ज्यूडिशियल क्रय संबंधी जानकारी, आधार द्वारा डिजिटल सिग्नेचर करने संबंधी जानकारी, जेल में विचाराधीन कैदियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं न्यायिक अधिकारी के अवकाश की सूचना संबंधी जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी। ई सेवा केंद्र में न्यायिक कर्मचारी गौरव सोनी को पदस्थ किया गया है जिनके मोबाइल नंबर 9630422984 पर संपर्क कर ई सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
ई सेवा केंद्र के उद्घाटन में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह तोमर, विशेष न्यायाधीश श्री ललित किशोर, प्रथम एडीजे श्री लीलाधर सोलंकी, चतुर्थ एडीजे श्री राजकुमार वर्मा, तृतीय एडीजे श्री प्रशांत शुक्ला, सीजेएम श्री पारस कुमार जैन, जिला रजिस्ट्रार श्री पंकज शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
@टीकमगढ़ से राकेश सोनी की रिपोर्ट