टीकमगढ़ । घटना दिनांक 4.5 .2001 के पूर्व में पिछले कई वर्षों से बदमाश भगवान सिंह ठाकुर एवं धन सिंह ढीमर गैंग का महेवा कटेरा मऊरानीपुर में काफी आतंक रहता था जो सुरक्षा हेतु ग्राम महेवा में बदमाशो की पतारसी हेतु एसएएफ बटालियन तैनात रहती थी दिनांक 4.5. 2001 को फरियादी गोपाल पिता आनंद सिंह उम्र 40 साल एसएएफ 10 वीं बटालियन सी कंपनी सागर कैंप महेवा चक्र 3 द्वारा रानीताल जंगल महेवा चक्र 1 में बदमाश भगवान सिंह धनसिंग सिंह गैंग ने मिलकर 8 आदिवासियों का अपहरण कर उनको जंगल में बंधक बना लिया था जिसकी सूचना महेवा चक्र 3 में पोस्ट पर तैनात एसएएफ कमांडर गोपाल सिंह को प्राप्त होने पर उनके द्वारा अपने हमराही बल आरम एमूनेशन के जंगल में जाकर देखा जो सूचना सही पाए जाने पर अपरहतो को साकुशल छोड़ने हेतु एस ए एफ कमांडर गोपाल सिंह द्वारा बदमाशों को कहा गया परंतु बदमाशों द्वारा अपहरतो को ना छोड़ पुलिस पार्टी पर जान से मारने के लिए गोलियां चलाना शुरू कर दिया आत्मरक्षार्थ एसएएफ द्वारा गोली चलाई गई इसका लाभ उठाकर अपरहत बदमाशों के चंगुल से भाग गए बदमाशों द्वारा अपरहतो पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई गई जिसमें अपरहत भजनलाल आदिवासी को दाहिने जांघ में गोली लग गई अपरहत सकुशल भाग गए शहीद आरक्षक शिवदयाल अपराधियों को बार-बार आत्मसमर्पण हेतु कह रहा था इसी दौरान अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली उसके माथे पर लगी और आरक्षक शिवदयाल दसवीं बटालियन सी कंपनी का शहीद हो गया परंतु एसएएफ कमांडर गोपाल सिंह एवं उसके हमराही बल द्वारा अपराधियों से चुनौतीपूर्ण मुठभेड़ कर सभी अपराध आदिवासियों को अपराधियों के चंगुल से सकुशल मुक्त कराया गया।
सूचना पर थाना लिधौरा पर अपराध क्रमांक 54 / 1 धारा 302 307 364 क 147 148 149 120 बी भा द वि 25 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में आरोपी बिंदा उर्फ वृंदावन पिता रामदयाल उर्फ राम चरण ढीमर उम्र 35 साल निवासी छिपटा थाना समथर जिला झांसी उत्तर प्रदेश का गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार 20 वर्ष से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस महा निरीक्षक महोदय श्री अनिल शर्मा सागर जॉन सागर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर श्री विवेक राज सिंह तथा पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री अनुराग सुजानिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री एम एल चौरसिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा श्री योगेंद्र सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहनगढ़ उप निरीक्षक हिमांशु भिंडया सहायक उपनिरीक्षक शेख मतीन आरक्षक 514 यशवंत आरक्षक सूर्य प्रताप सिंह आरक्षक मनोज नायक आरक्षित शैलेंद्र चौधरी आरक्षक अवनीश यादव की टीम बनाई गई जिनके द्वारा अपने विशेष सतत प्रयासों एवं अथक परिश्रम से आरोपी वृंदा उर्फ बृंदावन को नदी भावर घाट ग्राम जगतनगर मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर आज दिनांक 21.6 . 20 को गिरफ्तार किया गया।
@टीकमगढ़ से राकेश सोनी की रिपोर्ट